Corona Update In Gorakhpur: एक साल के मासूम समेत 26 लोगों में मिला कोरोना संक्रमण, सक्रिय मामले हुए 127
Corona update in gorakhpur गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। राहत की बात ये है कि संक्रमित गंभीर नहीं हैं और लक्षण भी सामान्य हैं। वहीं ठीक होने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कोविड संक्रमण की जांच में शुक्रवार को 26 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें बशारतपुर का एक साल का मासूम भी शामिल है। 20 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सक्रिय रोगियों की संख्या 127 हो गई है।
संक्रमितों में यह लोग हैं शामिल
संक्रमितों में रेलवे मेडिकल कालोनी का 15 वर्षीय किशोर, बीआरडी मेडिकल कालेज व एम्स के एक-एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। बिछिया के एक परिवार में दो लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 67725 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 66722 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है।
6062 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
कोविड टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को 146 बूथों पर 6062 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथाें पर आएं, सभी को टीका लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य कार्यक्रमों को किया जाएगा सुदृढ़
सूचना शिक्षा एवं संचार (आइईसी), व्यवहार परिवर्तन संचार (बीसीसी) और सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार (एसबीसीसी) समिति की बैठक में संचार नियोजन से स्वास्थ्य कार्यक्रमों को और सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि समुदाय के बीच विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित मुख्य संदेश पहुंचाए जाएं। इन संदेशों के बारे में पहले से जानकारी रहने से समुदाय के बीच मिथक व भ्रांतियों का खंडन हो जाता है और निर्बाध गति से कार्यक्रम चलाए जा सकते हैं ।
बैठक में यह भी तय हुआ है कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित छोटे-छोटे वीडियो बनाकर उन्हें अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा। इंटरनेट मीडिया के जरिये भी समुदाय में प्रसारित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एके चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नंदलाल कुशवाहा, यूनिसेफ के शैली, दयाशंकर सिंह, सुरेश चौहान, सिद्धेश्वरी सिंह, रमेंद्र त्रिपाठी, डा. हसन फहीम, नीलम यादव आदि उपस्थित थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।