Gorakhpur: फरियादियों के सामने मारपीट करने वाले थानेदार व दरोगा निलंबित, एसएसपी ने दिए जांच के निर्देश
Gorakhpur News एक दिन पहले थाने में मारपीट करने वाले दरोगा व थानेदार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने फरियादियों के सामने अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि इनकी इस हरकत से पुलिस की छवि खराब हुई है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के सहजनवां थाने में फरियादियों के सामने मारपीट करने वाले थानेदार अंजुल चतुर्वेदी और दरोगा राम प्रवेश सिंह को शुक्रवार की सुबह निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने थानेदार व दरोगा पर निलंबन की कार्रवाई करने के साथ ही विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुए इन्होंने अनुशासनहीनता की है जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।
यह है मामला
सहजनवां थाने में गुरुवार की सुबह अपनी समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुनी जा रही थी। दरोगा राम प्रवेश सिंह फरियादियों के साथ बैठे थे। इस दौरान थानेदार अपने कक्ष से निकलने के बाद किसी कार्य से दरोगा को आवाज लगाने लगे। कई बार बुलाने पर दरोगा ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंच गए। थानेदार ने दरोगा से बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए सवाल किया। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। मामला इस कदर बढ़ गया कि तुम तड़ाम होने लगा।
दरोगा ने थानेदार को जड़ा था थप्पड़
इसी दौरान दरोगा ने थानेदार पर हाथ छोड़ दिया और ताबड़तोड़ चार पांच थप्पड़ रसीद कर दिया। थाना परिसर में ही थानेदार की पिटाई देख फरियादी भी अवाक रह गए। मारपीट होते देख थाने का मुंशी भाग कर पहुंचा और दरोगा को दोनों हाथों से पकड़ कर दूर किया। थानेदार और दरोगा दूर होने के बाद भी एक दूसरे पर अपशब्दों की बौछार करने लगे। अन्य पुलिस कर्मियों के बार- बार कहने के बाद दरोगा अपने आवास में गए और थानेदार अपने कक्ष में जाकर बैठ गए।
जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने की कार्रवाई
मामले की जानकारी होने पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने मामले की जांच कराई। उन्होंने जांच रिपोर्ट एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को भेज दिया। उधर थानेदार और दरोगा में विवाद होने की खबर शहर से लेकर गांव तक आग की तरह फैल गई। हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी।
वीडियो वायरल
वहीं दरोगा रामप्रवेश का एक आडियो भी वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने थानेदार पर पोस्टिंग के लिए पैसे लेने का भी आरोप लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।