Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kushinagar: बिहार के बदमाश ने स्वर्ण व्यापारी को उतारा था मौत के घाट, चोरी के गहने के रेट को लेकर हुआ था विवाद

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 07:29 PM (IST)

    कुशीनगर पुलिस ने स्वर्ण व्यापारी जयराम हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बदमाश ने लूट व चोरी के गहने बेचने के दौरान रेट को लेकर हुई कहासुनी के बाद स्वर्ण व्यापारी की हत्या की थी।

    Hero Image
    स्वर्ण व्यापारी जयराम हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    कुशीनगर, जागरण संवाददाता। कुशीनगर जिले में स्वर्ण व्यापारी जयराम वर्मा की हत्या चोरी के आभूषण के रेट को लेकर हुई कहासुनी के दौरान हुई थी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले व बिहार निवासी बदमाश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बकुआ बरामद किया गया है। पर्दाफाश करने वाली टीम को एसपी द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    एएसपी रितेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बीते छह जून 2022 को कस्बा नारायणपुर कोठी निवासी स्वर्ण व्यापारी जयराम वर्मा की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मूल रूप से राम गुलाम टोला देवरिया निवासी वर्मा यहां डेढ़ दशक से दुकान चलाते थे। वे दुकान में ही रहते थे। मामला दर्ज कर इसके पर्दाफाश के लिए पटहेरवा, पडरौना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को लगाया गया। विवेचना के दौरान सामने आए तथ्य तथा सीसीटीवी कैमरे से मिले साक्ष्य के आधार पर हत्याकांड में शातिर बदमाश राजन पांडेय निवासी तेतरिया थाना विजयपर गोपालगंज बिहार की भूमिका सामने आई। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी थी। आज तड़के उसका लोकेशन गोपालगंज के भानपुर लोहरवलिया चौराहे पर ट्रेस होने पर टीम ने वहां पहुंच घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके पास बाइक व सोने-चांदी के आभूषण मिले। उसकी निशानदेही पर उसके घर से हत्या में प्रयुक्त बकुआ भी बरामद हुआ।

    लूट व चोरी के गहने बेचता था आरोपित

    एएसपी ने बताया कि वह जयराम वर्मा के यहां लूट, चोरी आदि के आभूषण बेचता था। घटना वाली रात वह चोरी का आभूषण बेचने उनके पास बाइक से अकेले आया था। रेट को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिससे नाराज होकर उसने झोले में रखे बकुआ से उनके गले पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।

    हत्या के एक सप्ताह पूर्व छपरा में दिया था लूट की घटना को अंजाम

    राजन पांडेय व उसके साथियों ने हत्याकांड से पूर्व छपरा के मढौरा थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यापारी के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया था। छपरा के ही भगवानपुर थाने में उसके विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत है। उसने गिरोह के साथ दिनदहाड़े आभूषण दुकान में लूट का प्रयास किया। लोगों के विरोध के बाद राजन ने गोली मारकर व्यापारी की हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि उसके विरुद्ध देवरिया जिले के बघौचघाट व भटनी थाने में भी लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

    टीम में ये रहे शामिल

    • प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह,
    • प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना राजप्रकाश सिंह
    • प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम अमित शर्मा
    • दारोगा मुबाकर अली आदि शामिल रहे।

    comedy show banner