Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Tiger Day पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, जल्द अस्तित्व में आएगा रानीपुर टाइगर रिजर्व

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 03:53 PM (IST)

    World Tiger Day 2022 अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर गोरखपुर में आयोजित अंतरसीमावर्ती सहयोग कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर चिड़ियाघर में सफेद बाघ आ गया है। इससे गोरखपुर वासियों को बाघ संरक्षण का मौका मिलेगा।

    Hero Image
    World Tiger Day पर लखनऊ से वर्चुअल रूप से जुड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जागरण-

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार बाघ के संरक्षण को लेकर संवेदनशील है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाने के क्रम में ही चित्रकूट के रानीपुर में प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है। यह टाइगर रिजर्व बहुत जल्द अस्तित्व में आ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेदों व प्राचीन ग्रंथों की चर्चाओं में भी मिलता है बाघ का वर्णन

    सीएम योगी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित अंतर सीमावर्ती सहयोग कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। बाघ संरक्षण हेतु आयोजित इस कार्यशाला में लखनऊ से वर्चुअल जुड़े मुख्यमंत्री ने कहा कि वेदों और प्राचीन ग्रंथों की चर्चाओं में भी बाघ का वर्णन मिलता है। अपने देश मे 1973 में इसे राष्ट्रीय पशु घोषित करते हुए सेव टाइगर प्रोजेक्ट शुरु किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने समय से पूर्व 2018 में ही सेव टाइगर के लक्ष्य को पा लिया।

    गोरखपुरवासियों को मिलेगा सफेद बाघ संरक्षण का मौका

    सीएम ने बताया कि राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश में बाघों की संख्या 2006 में 106 थी जो 2018 में बढ़कर 173 हो गई। बाघों की नई गणना के जब परिणाम आएंगे तो यह संख्या करीब 200 होने का अनुमान है। रानीपुर में टाइगर रिजर्व की चर्चा के साथ गोरखपुर चिड़ियाघर का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर के प्राणी उद्यान में सफेद बाघ आया है। इससे गोरखपुरवासियों को इसके संरक्षण का मौका मिलेगा।

    साहस व सामर्थ्य का अप्रतिम प्रतीक है बाघ

    शुक्रवार सुबह एक ट्वीट के जरिये अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर पशु प्रेमियों व प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि साहस व सामर्थ्य के अप्रतिम प्रतीक राष्ट्रीय पशु बाघ के संरक्षण के प्रति अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए।

    गोरखपुर चिड़ियाघर को मिलेगा एक और सफेद बाघ: वन मंत्री

    अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर आयोजित कार्यशाला में प्रदेश के वन, पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि जल्द ही गोरखपुर चिड़ियाघर को एक और सफेद बाघ की सौगात मिलेगी। एक सफेद बाघ (मादा बाघ गीता) को लखनऊ चिड़ियाघर से यहां पहले ही लाया जा चुका है। दूसरा सफेद बाघ चेन्नई चिड़ियाघर से लाया जाएगा। इस अवसर पर विभाग के राज्य मंत्री केपी मलिक ने कहा कि नागपंचमी के दिन गोरखपुर चिड़ियाघर में नाग देवता (कोबरा) का दर्शन करने के लिए टिकट शुल्क में 50 फीसद की रियायत दी जाएगी। कार्यशाला को वर्चुअल मोड में फिल्म अभिनेता रणदीप हुडा, सांसद रवि किशन शुक्ला ने भी संबोधित किया।

    comedy show banner