पीएम स्वनिधि योजना से रोजगार को मिली नई उड़ान, गोरखपुर के 19 हजार से अधिक परिवारों की संवर गई जिंदगी
PM Svanidhi Yojana गोरखपुर जिले के 19 हजार से अधिक रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के जीवन में स्वनिधि योजना से समृद्धि मिली है। इन पटरी दुकानदारों को 10-10 हजार रुपये का लोन मिला है। साथ ही 785 लोगों को 20-20 हजार रुपये के ऋण मिले हैं।

गोरखपुर, दुर्गेश त्रिपाठी। PM Svanidhi Yojana: कोरोना काल में जब कारोबार का हर कोना बुरी तरह प्रभावित हुआ तो सबसे बड़ी आफत रेहड़ी-पटरी दुकानदारों पर पड़ी थी। ऐसे में उनके लिए संकटमोचक बनी पीएम स्वनिधि योजना। इस योजना का सहारा पाकर रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के जीवन में समृद्धि का नया प्लेटफार्म मिल गया। गोरखपुर में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से अब तक 19 हजार से अधिक रेहड़ी-पटरी दुकानदार 20.62 करोड़ रुपये से अधिक का गारंटी मुक्त लोन लेकर अपने कारोबार को गति प्रदान कर चुके हैं।
19 हजार से अधिक दुकानदारों को मिला 10 हजार रुपये लोन
डूडा गोरखपुर के परियोजना अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि पीएम स्वनिधि (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) योजना में 19054 रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को फर्स्ट लोन के रूप में 10-10 हजार का ऋण बैंकों से दिलाया जा चुका है। जबकि 785 ने 20-20 हजार रुपये का सेकेंड लोन लेकर अपने कारोबार को और रफ्तार दी है। फिलहाल 1040 की संख्या उन पटरी कारोबारियों की है जिन्हें शीघ्र ही सेकेंड लोन मिल जाएगा।
रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के लिए बेहद संवेदनशील रहते हैं सीएम
गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के जीवन में खुशहाली लाने को बेहद संवेदनशील रहते हैं। उनकी मंशा के अनुरूप सभी पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने का लगातार प्रयास किया जाता है। योजना का लाभ पाने में किसी को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी शुरू किया गया है। सीएम योगी के मार्गदर्शन में गोरखपुर पीएम स्वनिधि योजना में लक्ष्य से अधिक सफलता हासिल कर चुका है।
बड़े काम की है पीएम स्वनिधि योजना
स्ट्रीट वेंडर्स के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना बड़े काम की है। योजना के तहत आवेदन कर रेहड़ी-पटरी चलाने वाले 10 हजार रुपये का गारंटी फ्री लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन की राशि एक साल में चुका देने पर दूसरी बार 20 हजार और तीसरी बार 50 हजार रुपये का ऋण लेकर कारोबार को और विस्तार दिया जा सकता है। पीएम स्वनिधि योजना में समयबद्ध भुगतान करने में सात प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाता है। यही नहीं, यदि लोन देने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदार ने ऋण भुगतान मोड में किया तो उसे 1200 रुपये तक कैशबैक भी मिलता है।
गोरखपुर में स्वनिधि महोत्सव का आयोजन
पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की सफलता को लेकर शाम चार बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नगर निगम गोरखपुर की तरफ से स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें स्वनिधि लोन लेकर कारोबार को आगे बढ़ाने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रेहड़ी-पटरी दुकानदारों व महिला स्वयंसेवी समूहों की तरफ से कई तरह के स्टाल लगाए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।