Move to Jagran APP

Gorakhpur Top News: बस एक क्लिक में पढ़िए- गोरखपुर व आसपास के जिलों की टॉप-10 खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में...

Gorakhpur Hindi News गोरखपुर व आसपास के जिलों में शनिवार को दिन भर खबरों का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान कई खबरों ने सुर्खियां बटोरीं। आइए हम आपको कम शब्दों में दिनभर की प्रमुख खबरों को बताते हैं...

By Pragati ChandEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 06:34 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 06:34 PM (IST)
Gorakhpur Top News: बस एक क्लिक में पढ़िए- गोरखपुर व आसपास के जिलों की टॉप-10 खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में...
Gorakhpur Hindi News: एक क्लिक पर पढ़ें- टॉप-10 खबरें। (फाइल फोटो)

1- अजब गजब: धर्म परिवर्तन की आड़ में बन गए ग्राम प्रधान, अब गंवानी पड़ेगी प्रधानी

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता के मुस्लिम युवती से शादी करने के आधार पर पिछड़ी जाति के आरक्षण का लाभ लेकर ग्राम प्रधान बने शहाबुद्दीन की प्रधानी खत्म होने वाली है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम ने जांच के बाद उनका पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

2- Corona Update: गोरखपुर में एक माह में बढ़ गई तीन गुना संक्रमण दर, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर में कोरोना के बढ़ते कदम ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। लगभग चार माह से नियंत्रित चल रहे संक्रमण ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है। एक माह में तीन गुना संक्रमण बढ़ गया है। अप्रैल में संक्रमण दर .5 व मई में .1 प्रतिशत थी। जून में .3 प्रतिशत हो गई है। दिसंबर 2021 से लेकर अब तक की संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत है। विभाग का मानना है कि संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। इसकी रोकथाम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पढ़ें पूरी खबर-

3- कुल्हड़ और हांडी का लौटा जमाना, युवाओं को भा रही माटी की सोंधी खुशबू- तस्वीरों में देखें इसका क्रेज

व्यक्ति आधुनिकता की दौड़ में कितना भी आगे क्यों न चला जाए, माटी की सोंधी खुशबू उसे अपनी जमीं से दूर नहीं होने देती। बल्कि उसे अपनी ओर खींच ही लाती है। किसी बहाने से, किसी भी जमाने से। प्लास्टिक और स्टील के युग में बीते कुछ समय से हांडी और कुल्हड़ की बढ़ी डिमांड इसकी तस्दीक है। कुल्हड़ की सोंधी चाय और हांडी में बने निरामिष भोज कर क्रेज तेजी से बढ़ा है। सुखद संदेश यह है कि यह डिमांड पुरानी पीढ़ी नहीं बल्कि नई पीढ़ी की ओर से ज्यादा आ रही है। नई पीढ़ी के बहुत से युवाओं ने तो खानपान को मिट्टी के बर्तन के इस्तेमाल को स्टेटस सिंबल का रूप देना भी शुरू कर दिया है। कुल्हड़ और हांडी के बढ़े क्रेज पर डा. राकेश राय की रिपोर्ट- पढ़ें पूरी खबर-

4- Gorakhpur News: पति की मौत के बाद पैतृक भूमि दिलाने का झांसा देकर नन्दोई करता रहा दुष्कर्म, एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ केस

गोरखपुर जिले के गुलरिहां थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके पति के पैतृक संपत्ति में अधिकार दिलाने का झांसा देकर नन्दोई पर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला जब जमीन दिलाने के लिए नन्दोई पर दबाव बनाने लगी तो वह धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़ित महिला ने कई दिनों तक थाने से लेकर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। थक हार कर पीड़िता एसएसपी के पास पहुंची तब जाकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व धोखाधड़ी के साथ ही अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर-

5- Deoria News: पुरानी रंजिश में बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, छह साल पहले भी महिला को उतारा था मौत के घाट

देवरिया, जागरण संवाददाता। देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पदारी पट्टी गांव में शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की पिटाई के चलते मौत हो गई। शनिवार की सुबह सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर-

6- Kushinagar News: ट्रैक्टर चालक की हत्या कर नदी किनारे फेंका गया शव, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर जिले के कसया के कुरमौटा मंझरिया में एक ट्रैक्टर चालक की हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह उसका शव सतुगड़ही देवी स्थान के समीप छोटी गंडक के किनारे मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत कर जानकारी ली और मामले की छानबीन में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर-

7- गोरखपुर में ड्रोन कैमरे से देखेंगे नाला सफाई की हकीकत, 30 जून तक शासन को भेजनी होगी रिपोर्ट

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर में नालों की सफाई की हकीकत अब ड्रोन कैमरे से देखी जाएगी। नालों की सफाई न होने की शिकायत के बाद शासन ने ड्रोन कैमरे से वीडियो और फोटो मांगा है। नगर निगम को 30 जून तक रिपोर्ट शासन को भेजनी होगी। पढ़ें पूरी खबर-

8- गोरखपुर में ताबड़तोड़ बिजली कटौती ने जीना किया मुहाल, शहर के हर इलाके में हो रही अघोषित कटौती

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में ताबड़तोड़ बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं का जीना मुहाल कर दिया है। महानगर का शायद ही कोई इलाका हो जहां 20-22 घंटे बिजली मिल रही हो। पारेषण से निर्बाध बिजली मिलने के बाद भी अघोषित कटौती से सभी परेशान हैं। हद तो यह है कि सूचना देने के लिए उपभोक्ता अफसरों को फोन करते हैं तो कोई रिस्पांस नहीं मिलता है। पढ़ें पूरी खबर-

9- अधिक उम्र बताकर जेल से छूट गया गोरखपुर का टॉप-10 रहा बदमाश!

बस्ती मंडल की एक जेल में बंद गोरखपुर जिले का टॉप 10 रहा बदमाश जालसाजी करके छूट गया है। गोपनीय शिकायत के बाद जिले की पुलिस व एलआइयू ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। महकमे में इस बात को लेकर हड़कंप है कि यह कैसे हो गया। पढ़े पूरी खबर-

10- खेतों में पौधे लगाने के लिए किसानों को मिलेगा धन, जितने हरे पौधे उतने मिलेंगे रुपये- पढ़ें पूरी जानकारी

खेतों में पौधे लगाने के लिए जल्द ही गोरखपुर मंडल के किसानों को रुपये मिलेंगे। यह रुपये उन्हें वातावरण को कार्बन रहित बनाने के लिए दिये जाएंगे। इससे किसानों को दोहरा लाभ होगा। किसानों को यह रुपये उन्हें द इनर्जी एंड रिर्सोसेज इंस्टीट्यूट (टेरी) दिल्ली की तरफ से दिये जाएंगे। इसके लिए वन विभाग की संस्था से बातचीत चल रही है। जल्द ही उसे इसके लिए स्वीकृति मिल जाएगी। पढ़ें पूरी खबर-


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.