Tech Weekly Roundup: ट्वीट देखने पर लिमिट, थ्रेड्स की एंट्री से लेकर Jio के सस्ते 4G फोन तक, पढ़ें टॉप खबरें
बीता हफ्ता टेक्नोलॉजी जगत के लिए खूब हलचल भरा रहा। हफ्ते की शुरुआत में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट देखने पर लिमिट लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी। इसके बाद मेटा ने ट्विटर का राइवल थ्रेड्स ऐप को ग्लोबल मार्केट में पेश किया। इसके साथ ही वनप्लस रियलमी सैमसंग और आइकू ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन भी लॉन्च किए।

नई दिल्ली, टेक न्यूज। मेटा ने इस हफ्ते ट्विटर को टक्कर देने के लिए अपना सोशल मीडिया ऐप Threads को लॉन्च किया और खूब सुर्खियां बटोरी। यह ऐप भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुई। इसके साथ ही इस हफ्ते OnePlus, Tecno, Samsung, iQoo, Realme और Motorola ने अपने नए फोन लॉन्च किए। यहां हम आपको इस हफ्ते की टॉप टेक न्यूज के बारे में बता रहे हैं।
Meta लेकर आया ट्विटर के मुकाबले Threads ऐप
Meta ने Twitter को टक्कर देते हुए ग्लोबली Threads ऐप को एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया। इस ऐप को पहले ही दिन करीब 40 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड किया। पहले दिन डाउनलोड का यह आंकड़ा किसी भी ऐप के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड है। खबर के लिए यहां क्लिक करें।
Threads: भारतीयों ने सबसे ज्यादा किया डाउनलोड
मेटा की थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड करने के मामले में भारतीय सबसे आगे रहे। सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप के कुल डाउनलोड में 22 प्रतिशत के साथ भारत पहले पायदान पर रहा। वहीं भारत के बाद ब्राजील दूसरे और अमेरिका तीसरे पायदान पर रहे। खबर के लिए यहां क्लिक करें।
रिलायंस ने 999 रुपये में लॉन्च किया JioBharat 4G
Reliance Jio ने सबसे अफोर्डेबल 4G फोन JioBharat को लॉन्च किया। यह फोन 2G से 4G में माइग्रेट करने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है। JioBharat फोन में UPI और जियो सिनेमा जैसी ऐप्स प्री-इंस्टॉल आती है। इस फोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
OnePlus ने लॉन्च किए Nord 3, Nord CE3 और Buds 2r
OnePlus ने भारत में Nord 3, Nord CE 3 और Buds 2r को लॉन्च किए हैं। ये फोन 25,000 रुपये से 40,000 रुपये तक के बजट में पेश किए गये हैं। वनप्लस के लेटेस्ट Nord CE 3, Nord 3, और Nord Buds 2r के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
Samsung ने पेश किया Galaxy M34
Samsung Galaxy M34 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Exynos 1280 SoC और Samsung Knox सिक्योरिटी, Vision Booster और Samsung Wallet के साथ पेश किया गया है। यह फोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
iQoo Neo 7 Pro भारत में हुआ लॉन्च
iQoo ने भारत में अपनी Neo सीरीज का लेटेस्ट iQoo Neo 7 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। iQoo Neo7 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। फोन की डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें।
26 जुलाई को आयोजित होगा Galaxy Unpacked
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के दौरान सैमसंग अपने नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी। इस इवेंट के दौरान Samsung Galaxy Z Fold 5, Galaxy Z Flip 5, Galaxy Watch 6 सीरीज और Galaxy Tab S9 सीरीज लॉन्च किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Motorola Razr 40 सीरीज हुए लॉन्च
Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 Ultra स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए। मोटोरोला का लेटेस्ट फ्लैगशिप Razr 40 Ultra फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और Razr 40 मॉडल को Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए यहां क्लिक करें।
Realme Narzo 60 सीरीज और Buds Wireless 3 लॉन्च
रियलमी ने भारत में Narzo 60 और Narzo 60 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए। ये दोनों स्मार्टफोन MediaTek के प्रोसेसर, FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किए गए हैं। Realme Narzo 60 सीरीज और Buds Wireless 3 की डिटेल के लिए लिंक पर क्लिक करें।
Tecno Camon 20 Premier भारत में हुआ लॉन्च
Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन भारत में मिड-रेंज में लॉन्च किया गया है। यह फोन MediaTeK Dimesnity प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। फोन की बारे में डिटेल में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया Bharat 6G Alliance
टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिनों Bharat 6G Alliance को लॉन्च किया। यह ग्रुप भारत में नेक्स्ट जेनरेशन 6G को रोलआउट करने का रोडमैप तैयार करेगा। इसमें सार्वजनिक एवं निजी कंपनियां, शिक्षाविद्, अनुसंधान संस्थान और स्टेंडर्ड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन शामिल हैं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
एलन मस्क ने ट्वीट देखने पर लगाई लिमिट
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स के ट्वीट देखने पर लिमिट लगा कर तहलका मचा दिया। ट्विटर के नए नियम के मुताबिक अब वेरिफाइड यूजर्स एक दिन में 10000, अनवेरिफाइड यूजर्स 1000 और नए अनवेरिफाइड यूजर्स 500 ट्वीट देख सकते हैं। इस खबर की डिटेल के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।