लड़का हो चाहे लड़की हर किसी को सबसे ज्यादा प्यार अपने बालों से होता है। जाहिर है बाल हमारी पर्सनैलिटी में एक अहम भूमिका निभाता है और इसलिए बालों की सही देखभाल बहुत जरूरी होती है। बालों की देखभाल में सबसे पहला स्टेप बालों की सफाई होती है और इसके लिए एक सही शैम्पू चुनना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि एक गलत शैम्पू आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। वैसे तो मार्केट में हेयर शैम्पू के काफी ब्रांड्स मौजूद हैं, लेकिन सवाल यही है कि आपके बालों के हिसाब से कौन-सा शैम्पू ज्यादा बेहतर होगा? तो देखिए सही शैम्पू को अपने ब्यूटी बास्केट में शामिल करने से पहले यह समझना जरूरी है कि आपके बाल किस प्रकार के हैं? मान लीजिए आपके रूखे बाल हैं, तो इसके लिए आपको एक ऐसे शैम्पू की जरूरत होगी, जो बालों में नमी बनाए रखे। इसके अलावा अगर आपके बाल ज्यादा झड़ते हैं, तो इसके लिए आपको ऐसे शैम्पू का चुनाव करना चाहिए जो बालों का झड़ना कम करे और उन्हें मजबूत बनाए।
बालों के प्रकार के अनुसार सही शैम्पू का चुनाव कैसे करें?
देखिए हर व्यक्ति के बाल अलग-अलग प्रकार के होते हैं, जैसे - किसी के बाल ऑयली होते हैं, तो किसी के रूखे होते हैं, किसी के बेजान बाल होते हैं और किसी के बाल घुंघराले होते हैं। ऐसे में जिस प्रकार के बाल होते हैं, उसी प्रकार के शैम्पू का चुनाव करना भी बहुत जरूरी होता है। मान लीजिए आपके बाल रूखे और बेजान है, तो आप एक ऐसे शैम्पू का चयन कर सकते हैं, जो मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग हो। इसके अलावा सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करना भी रूखे और बेजान बालों के लिए बेहतरीन होता है। वहीं जिन शैम्पू में कोकोनट ऑयल और केराटिन जैसे इंग्रेडिएंट्स शामिल होते हैं, ऐसे शैम्पू रूखे व बेजान बालों के लिए काफी उपयुक्त माने जाते हैं। वहीं अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं, तो आप उन शैम्पू का चुनाव कर सकते हैं, जिनमें प्रोटीन हो। इससे बाल मजबूत होते हैं। इसके अलावा अगर आपके बालों में डैंड्रफ या खुजली की समस्या रहती है, तो आप एक ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें टी ट्री ऑयल या नीम जैसे इंग्रेडिएंट्स मौजूद हों।