सर्दियों का मौसम आने के साथ हमारी स्किन की तरह होंठों की नमी भी कम हो जाती है, जिस कारण होंठ ड्राय और चैप्ड हो जाते हैं। ऐसे में एक अच्छा लिप बाम ना केवल होंठों की नमी को लॉक करता है, बल्कि उन्हें ड्राय होने से भी बचाता है। इसलिए आज यहां हम आपको 5 बेहतरीन लिप बाम के बारे में बताने वाले हैं, जो शिया बटर, कोको बटर और विटामिन E जैसे इंग्रीडिएंट्स से बने हैं। ये होंठों को अंदर तक पोषण देते हैं और लिप्स को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इनमें से कुछ लिप बाम में SPF प्रोटेक्शन भी है, जो सूरज की हानिकारक किरणों से होंठों को बचाता है। वहीं ये लिप बाम केमिकल फ्री है, जिससे किसी तरह की एलर्जी का खतरा भी नहीं रहता है। तो आइए नीचे दिए विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप भी अपने लिए सही विकल्प चुन सकें।
वहीं अगर आपको स्किन केयर और हेयर केयर से जुड़े प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।