ड्राय स्किन है? तो इन फेस क्रीम से पाएं एकदम बेबी जैसी सॉफ्ट त्वचा

क्या आपकी स्किन भी ड्राय है? क्या आपकी स्किन का मॉइश्चर भी सर्दियों में कम हो जाता है? तो आज यहां हम आपको 5 ऐसी फेस क्रीम के बारे में बताएंगे, जो ड्राय स्किन वालों के लिए उपयुक्त है और सर्दियों में आपकी स्किन को हर समय मॉइश्चराइज रखने में मदद कर सकती है।
ड्राय स्किन के लिए फेस क्रीम

सर्दियों का मौसम अब शुरू होने वाला है और इस मौसम में सबसे ज्यादा समस्या ड्राय स्किन वालों को होती है। दरअसल, सर्दियों के मौसम में ड्राय स्किन वालों स्किन पर खुरदरा एहसास और तनाव जैसे समस्या का सामना करना पड़ता है, क्योंकि ठंडी हवा त्वचा से नमी को खींच लेती है और स्किन को पहले भी ज्यादा ड्राय कर देती है। ऐसे में आज यहां हम आपको 5 ऐसी फेस क्रीम के बारे में बताएंगे, जो ड्राय स्किन वालों के लिए उपयुक्त मानी जाती है। ये फेस क्रीम स्किन सर्दियों में स्किन को सुरक्षा प्रदान करती है और ड्राय स्किन को मॉइश्चराइज करती है। इससे स्किन पर हाइड्रेशन बनी रहती है, जिससे स्किन फ्लेकिंग कम होती है। नीचे हमने जिन फेस क्रीम के बारे में आपको बताया है उनमें आपको ग्लिसरीन, हयालूरोनिक एसिड, शिया बटर, एवोकाडो और कोकोआ बटर जैसे घटक शामिल मिलेंगे, जो आपकी स्किन को गहराई तक पोषण देंगे। तो आइए इन फेस क्रीम के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं।

वहीं अगर आपको स्किन केयर या हेयर केयर से जुड़े अन्य प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख भी पढ़ सकते हैं।

  • Lakm Peach Milk Creme Moisturizer with 2% Pro-Ceramide & Peptides

    यह फेस क्रीम ड्राय, नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बनाया गया है। यह ना केवल स्किन को हाइड्रेट करता है, बल्कि आपकी डैमेज स्किन को रिपेयर करने का काम भी करता है और स्किन को स्मूद व सॉफ्ट बनाता है। इस क्रीम में 2% Pro-Ceramide और Peptides शामिल होता है। यह स्किन पर नमी को लंबे समय तक बनाए रखते हैं। इससे स्किन की ड्रायनेस और रफनेस कम हो सकती है। यह पीच मिल्क टेक्सचर में आता है, जो स्किन पर लगाने में हल्का होता है और स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाता है। इससे चिपचिपा महसूस नहीं होता है। आप इस क्रीम को दिन और रात दोनों समय अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

    खूबियां

    • ड्राय स्किन को तुरंत नमी देता है।
    • स्किन को मुलायम बनाता है।
    • हर स्किन टाइप के लिए अच्छा विकल्प है।
    01
  • CeraVe Moisturizing Cream For Dry To Very Dry Skin

    यह फेस क्रीम ना केवल आपकी त्वचा को नमी देता है, बल्कि स्किन के नेचुरल बैरियर को भी रिपेयर करता है। यह फेस क्रीम पोर्स को ब्लॉक करने में मदद करती है। इसमें 3 Essential Ceramides और हयालूरोनिक एसिड शामिल होता है, जो मिलकर त्वचा को अंदर तक हाइड्रेट करता है और लंबे समय तक नमी बनाए रखता है। इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल से ड्रायनेस और स्किन इरिटेशन कम हो सकती है। यह क्रीम गाढ़ा टेक्सचर में आता है, जो स्किन में जल्दी समा जाता है। इससे स्किन पर चिपचिपापन या भारीपन महसूस नहीं होता है। आप इस क्रीम को दिन और रात दोनों समय इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं मिला होता है, जिस कारण यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए सुरक्षित होता है।

    खूबियां

    • पोर्स को ब्लॉक करने में मदद करता है।
    • यह फेस क्रीम केमिकल-फ्री है।
    • आप इसे फेस और बॉडी दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
    02
  • Nat Habit All Day Face Cream Improved Skin Barrier & Healing Severe Dryness

    यह फेस क्रीम बहुत ज्यादा ड्रायनेस और कमजोर स्किन बेरियर वालों के लिए बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह क्रीम ना केवल त्वचा को हाइड्रेट करती है, बल्कि स्किन को पोषण भी देती है और उसे रिपेयर भी करती है। इस क्रीम में शहद, मल्टीनट और ओमेगा प्लस जैसे घटक शामिल है, जो स्किन को अंदर तक मॉइश्चराइज करते हैं। इससे स्किन पर नमी बनी रहती है और स्किन मुलायम और स्मूद बनी रहती है। यह क्रीम हल्की होती है, जिससे यह स्किन में जल्दी समा जाती है और लंबे समय तक स्किन को हाइड्रेट रखती है। सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह एक सुरक्षित फेस क्रीम है।

    खूबियां

    • त्वचा को गहराई तक हाइड्रेट करती है।
    • ड्रायनेस और खुरदरापन कम करती है।
    • स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाती है।
    03
  • Lotus Herbals WhiteGlow Deep Moisturising Face Cream

    यह फेस क्रीम ड्राय और नॉर्मल स्किन दोनों के लिए तैयार की गई है। यह ना केवल स्किन को मॉइश्चराइज करती है, बल्कि डार्क सॉफ्ट को कम करने में भी मदद करती है। इसके अलावा इस क्रीम में SPF 20 शामिल होता है, जो सूरज की हानिकारक किरणों से भी सुरक्षा प्रदान करती है। अगर आप इस क्रीम का रोजाना इस्तेमाल करते हैं, तो यह स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ अनइवन स्किन टोन और पिग्मेंटेशन को भी कम कर सकता है। यह क्रीम लगाने में काफी हल्की होती है, जो स्किन में जल्दी समा जाती है और चिपचिपा नहीं लगता है। इस क्रीम को पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

    खूबियां

    • यह सूरज की UV किरणों से त्वचा को सुरक्षित रखता है।
    • डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है।
    • नॉर्मल और ड्राय स्किन वालों के लिए उपयुक्त है।
    04
  • Plum 2% Niacinamide & Rice Water Superlight Gel Cream

    यह हल्की और ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर है, जो खासतौर पर स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ ब्राइट और बेदाग भी करती है। यह क्रीम ऑयली, कॉम्बिनेशन और ड्राय सभी प्रकार की स्किन टाइप वालों के लिए बनाया गया है। इस क्रीम को पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें क्रीम में 2% Niacinamide शामिल होता है, जो स्किन टोन को इवन करने, ब्लेमिश और डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद करता है। इसमें चावल के पानी का मिश्रण भी होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ हाइड्रेट भी करता है।

    खूबियां

    • ब्लेमिश और डार्क स्पॉट कम करने में मदद करता है।
    • सभी स्किन टाइप के लिए उपयुक्त है।
    • सुरक्षित और सेंसिटिव स्किन फ्रेंडली है।
    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • सर्दियों में ड्राय स्किन वालों के लिए कौन-सी क्रीम अच्छी होती है?
    +
    सर्दियों में ड्राय स्किन वालों के लिए गाढ़ी और ऑयली टेक्सचर वाली फेस क्रीम अधिक बेहतर होती है, क्योंकि यह ठंडी हवा और ड्राई हीट से स्किन की सुरक्षा करती है।
  • क्या ड्राय स्किन के लिए फेस क्रीम में SPF होना चाहिए?
    +
    देखिए वैसे तो आजकल अधिकतर फेस क्रीम में SPF होता है, लेकिन अगर आपकी ड्राय स्किन है तो SPF वाली फेस क्रीम चुनना फायदेमंद होगा क्योंकि यह सूरज की किरणों से स्किन को बचाने में मदद करता है।
  • क्या फेस क्रीम लगाने से स्किन पर कोई साइड इफेक्ट होता है?
    +
    देखिए वैसे तो फेस क्रीम लगाने से स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, लेकिन फिर भी किसी भी फेस क्रीम को सीधे स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।