सर्दियों का मौसम अब शुरू होने वाला है और इस मौसम में सबसे ज्यादा समस्या ड्राय स्किन वालों को होती है। दरअसल, सर्दियों के मौसम में ड्राय स्किन वालों स्किन पर खुरदरा एहसास और तनाव जैसे समस्या का सामना करना पड़ता है, क्योंकि ठंडी हवा त्वचा से नमी को खींच लेती है और स्किन को पहले भी ज्यादा ड्राय कर देती है। ऐसे में आज यहां हम आपको 5 ऐसी फेस क्रीम के बारे में बताएंगे, जो ड्राय स्किन वालों के लिए उपयुक्त मानी जाती है। ये फेस क्रीम स्किन सर्दियों में स्किन को सुरक्षा प्रदान करती है और ड्राय स्किन को मॉइश्चराइज करती है। इससे स्किन पर हाइड्रेशन बनी रहती है, जिससे स्किन फ्लेकिंग कम होती है। नीचे हमने जिन फेस क्रीम के बारे में आपको बताया है उनमें आपको ग्लिसरीन, हयालूरोनिक एसिड, शिया बटर, एवोकाडो और कोकोआ बटर जैसे घटक शामिल मिलेंगे, जो आपकी स्किन को गहराई तक पोषण देंगे। तो आइए इन फेस क्रीम के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं।
वहीं अगर आपको स्किन केयर या हेयर केयर से जुड़े अन्य प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख भी पढ़ सकते हैं।