क्या आप भी एक ऐसी लिपस्टिक चाहती हैं, जो लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहे? लेकिन मार्केट में लिपस्टिक के इतने ब्रांड्स होने के कारण आपको समझ नहीं रहा कि कौन-सा ब्रांड चुनना सही होगा? तो आज यहां हम आपको Maybelline, Lakme, L'Oréal Paris, MARS और RENEE जैसे टॉप ब्रांड्स की लिपस्टिक के बारे में बताने वाले हैं। इन ब्रांड्स की लिपस्टिक लंबे समय तक होंठों पर टिकने वाली होती हैं। इसी के साथ ये लिपस्टिक स्मज-प्रूफ होती है, जो पसीने या खाने-पीने के बाद भी फीकी नहीं पड़ती है। ऐसे में करवा चौथ 2025 के लिए ये लिपस्टिक एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं, जो दिनभर टिकेगी और पूजा के दौरान भी आपके चेहरे की चमक को बरकरार रखेगी। वहीं इन लिपस्टिक का कलर भी आपके पारंपरिक साड़ी, सूट या लहंगे पर परफेक्ट मैच करेगा। तो आइए नीचे दिए विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप भी अपने लिए एक सही लिपस्टिक का चयन कर सकें।
वहीं अगर आपको लिपस्टिक के अलावा स्किन केयर या हेयर केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स की जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।