सर्दियों में ठंडी हवाओं में त्वचा का नेचुरल मॉइस्चर कम हो जाता है, जिससे गर्दन, गाल, पेट और हाथों पर खुरदरापन, सेल्स उतरना और फटने की स्थिति देखने को मिलती है। इस स्थिति से बचने के लिए एक सामान्य मॉइस्चराइज़र काफी नहीं होता है। आपकी त्वचा को चाहिए होता है एक ऐसा विशेष विंटर मॉइस्चराइज़र जो गहराई से स्किन को हाइड्रेट करे, त्वचा की नमी को रोक कर रखे और अंदर से लम्बे समय तक पोषित बनाए। इसके लिए नीचे लिस्ट में बहुत ही बेहतरीन Winter Moisturising Lotion को लिस्ट किया है, जिनको ग्राहकों ने बहुत पसंद किया है और अच्छी रेटिंग भी दी है। इनमें हायल्यूरॉनिक ऐसिड जैसे ह्यूमेक्टेंट्स, ग्लिसरीन जैसी नमी खींचने वाले अवयव और सीरमाइड्स जैसी त्वचा की सुरक्षात्मक परत मजबूत करने वाली सामग्री शामिल है, जो सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट रहते हैं। ये मॉइस्चराइज़र सिर्फ नमी नहीं लौटाते हैं बल्कि त्वचा में बरियर्स बनाते हैं जिससे ठंडी हवा, हीटर की गर्मी या गर्म पानी जैसी चीजों से होने वाला नुकसान कम हो जाता है।
इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए ब्यूटी बास्केट कैटेगरी पर क्लिक करें।
यहां नीचे रूखी स्किन से छुटकारा पाने के लिए 5 बेस्ट विंटर मॉइस्चराइज़र देख लें -