क्या सर्दियों में आपको होंठ भी फट जाते हैं? क्या सर्दियों के मौसम में आपके लिए भी होंठों की सही देखभाल करना मुश्किल हो जाता है? तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी इस समस्या का हल आपको इस लेख में मिल सकता है। दरअसल, यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध 5 ऐसे लिप बाम के बारे में बताने वाले हैं, जो 24 घंटे तक आपके होंठों को मॉइश्चराइज रखने में मदद करेगा। यहां हमने Hyphen, NIVEA, WishCare, Dot & Key और Mamaearth लिप बाम के बारे में बताया है, जो सर्दियों के मौसन में होंठों की अच्छी देखभाल के लिए बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं। अमेजन पर भी इन लिप बाम को यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है। इन लिप बाम में विटामिन E, कोजिक एसिड और शिया बटर जैसे शक्तिशाली तत्व शामिल होते हैं, जो होंठों को अंदर तक नमी देते हैं, उन्हें हाइड्रेट रखते हैं। खास बात यह है कि इनमें से कुछ लिप बाम में हल्का टिंट शामिल होता है, जो होंठों को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ प्यारा कलर भी देता है। आइए नीचे इन 5 लिप बाम के बारे में अच्छी तरह समझते हैं, ताकि आप भी अपने लिए सही विकल्प चुन सकें।
वहीं अगर आपको स्किन केयर या हेयर केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स की जानकारी भी प्राप्त करनी हो, तो आप ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।