सर्दी हो या गर्मी कुछ महिलाएं हर मौसम में लिपस्टिक लगाने की शौकीन होती है। लेकिन क्या आप जानती हैं होंठ फटने, जलन या खिंचाव जैसी परेशानी होने पर सामान्य लिपस्टिक से काम नहीं चल पाता है, बल्कि इसके लिए चाहिए होती है एक ऐसी Lipstick जो आपके होंठों को हाइड्रेट रखें। अगर आप भी चाहती हैं कि सर्दी के मौसम में आपके होंठ खूबसूरत लगे, तो यहां हाइड्रेटिंग लिपस्टिक के बहुत सारे अच्छे विकल्प दिए गए हैं। जिसमें Swiss Beauty, Maybelline, Blue Heaven, RENEE और Oulac ब्रांड्स शामिल है। इन लिपस्टिक शेड्स की खासियत है कि इन्हें होंठो पर लगाने के बाद होंठ चिपचिपे नहीं लगते हैं। साथ हीं Dry Lips पर हल्की सी लेयर बन जाती है। आप भी इन हाइड्रेटिंग लिपस्टिक शेड्स को अपनी मेकअप किट में शामिल कर सकती हैं ताकि हर कोई आपसे इसके बारे में पूछने के लिए मजबूर हो जाएं।
अगर आप लिपस्टिक के अलावा, शैम्पू, ऑयली, फाउंडेशन और अन्य उत्पादों के बारे में जानने के लिए ब्यूटी बास्केट पर क्लिक करें।
यहां आपको ड्राई होंठों के लिए हाइड्रेटिंग लिपस्टिक के 5 प्रमुख विकल्प मिलेंगे।