Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti, Tata से Mahindra तक, इन 10 कारों पर पाएं 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

    Maruti Suzuki Mahindra Honda Tata से लेकर Renault तक की इन कारों पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 27 Apr 2019 10:54 AM (IST)
    Maruti, Tata से Mahindra तक, इन 10 कारों पर पाएं 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki, Mahindra, Ford, Honda, Jeep, Tata और Renault की ऐसी कारों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनपर ग्राहकों को 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इनमें कैश डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इससे पहले की हम आपको इन कारों पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताए, यहां तीन बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। पहला कि ये ऑफर्स चुनिंदा कारों पर दिए जा रहे हैं। दूसरा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। तीसरा ये ऑफर्स डीलरशिप्स की तरफ से दिए जा रहे हैं। ऐसे में ये ऑफर्स अलग-अलग डीलरशिप पर अगल-अलग हो सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर इन कारों पर मिलने वाले ऑफर्स पर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Tucson

    Hyundai Tucson पर ग्राहकों को कुल 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 75,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा अगर आप कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं, तो आपको इस कार पर 50,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

    Jeep Compass

    Jeep अपने Jeep Compass के चुनिदां वेरिएंट्स पर डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर में ग्राहकों को 30,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

    Mahindra XUV500

    Mahindra XUV500 पर ग्राहकों को कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इस कार पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    Mahindra Scorpio

    Mahindra Scorpio पर ग्राहकों को कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहक अपनी पुरानी कार के बदले नई कार पर 25,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारियों इस कार पर 9,000 रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं।

    Maruti Suzuki S-Cross

    Maruti Suzuki S-Cross पर ग्राहकों को कुल 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इस कार पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।

    Honda BR-V

    Honda BR-V पर पहले साल के लिए फ्री इंश्योरेंस दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं, ग्राहकों को इस कार पर 16,000 रुपये की कीमत का फ्री एक्सेसरीज मिल रहा है।

    Maruti Suzuki Vitara Brezza

    Vitara Brezza पर कुल 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

    Ford EcoSport

    Ford EcoSport पर कुल 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा इस कार पर महीला कर्मचारियों को 5,000 रुपये की कीमत का फ्री एक्सेसरीज दिया जा रहा है।

    Tata Nexon

    Tata Nexon के पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 18,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, डीजल वेरिएंट पर 38,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Tata Nexon के पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

    Mahindra TUV300

    Mahindra TUV300 की खरीद पर ग्राहक कुल 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इनमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक की कीमत का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

    Renault Duster

    Renault Duster पर ग्राहकों को पहली साल के लिए फ्री इंश्योरेंस दिया जा रहा है। वहीं, इस पर जीरो ब्याज दर दिया जा रहा है।

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम