Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda की इन 7 कारों पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जानें क्या है खास

    Honda की 7 ऐसी कारें लेकर आए हैं जिन पर ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 27 Nov 2018 01:55 PM (IST)
    Honda की इन 7 कारों पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जानें क्या है खास

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हम आपके लिए Honda की 7 ऐसी कारें लेकर आए हैं जिन पर ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। इनमें डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस और फ्री एक्सेसरीज शामिल हैं। तो जानते हैं इन कार्स के नाम और इन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Brio

    भारत में एंट्री लेवल हैचबैक में Honda Brio सबसे सस्ती कारों में से एक है। कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। Honda इस कार पर पहले साल के लिए 20,000 रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस दे रही है। हालांकि, अगर आप इसका मैन्युअल ट्रांसमिशन वर्जन खरीदते हैं तो आपको फ्री इंश्योरेंस नहीं मिलेगा।

    WR-V में पावर के लिए 1.2-लीटर इंजन दिया है। इसका ऑटोमैटिक वर्जन में CVT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। जबकि, इसके मैन्युअल वेरिएंट में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

    Honda Jazz

    2018 Honda Jazz को हाल में अपडेट किया गया है और इसमें नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। Honda Jazz की खरीद पर ग्राहकों को 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस और 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। होंडा की इस प्रीमियम हैचबैक पर 70,000 रुपये तक का डिस्कांउट मिल रहा है।

    Honda Amaze

    Honda Amaze पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को चौथे और पांचवे साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल रही है।

    Honda WR-V

    Honda WR-V को खरीदने पर ग्राहकों को पहले साल के इंश्योरेंस पर 50 फीसद का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। साथ ही कंपनी 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है।

    Honda City

    Honda City खरीदने पर ग्राहकों को कुल 62,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। इसमें पहले साल के लिए फ्री इंश्योरेंस ऑफर के साथ 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 10,000 रुपये की कीमत का फ्री एक्सेसरीज भी मिलेगा।

    Honda BR-V

    अगर आप Honda City खरीदते हैं तो आपको 1 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। 7-सीटर कार पर पहले साल के लिए फ्री इंश्योरेंस ऑफर के साथ 65,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी अपनी इस कार पर 16,500 रुपये का फ्री एक्सेसरीज दे रही है।

    Honda CR-V

    Honda CR-V को कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। ग्राहकों को इस SUV पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।