Jeep Compass Trailhawk जुलाई महीने में होगी लॉन्च, जानें क्या होगा नया
eep Compass Trailhawk को भारतीय बाजार जुलाई महीने में लॉन्च किया जाएगा
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Jeep Compass Trailhawk का भारतीय बाजार में काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और कंपनी अपनी इस एसयूवी को इस साल के अंत तक भारतीय सड़कों पर उतार देगी। नई Compass Trailhawk की देश में बिक्री जुलाई 2019 से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने हालांकि इस एसयूवी के लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन हमें लगता है कि यह लॉन्च देश में Compass की तीसरी वर्षगांठ के साथ होगा। हमें इस कार को इसी साल जून महीने में चलाने का मौका मिलेगा। Jeep Compass को सबसे पहले 2017 में लॉन्च किया गया था। Trailhawk वर्जन के साथ Jeep India अब डीजल का ऑटोमैटिक वर्जन भी लॉन्च करेगी, जिसे अधिक से अधिक ट्रैक्स से निपटने के लिए सुसज्जित किया जाएगा।
डीलर्स Compass Trailhawk की बुकिंग के लिए पिछले साल से ही 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट ले रहे हैं। बता दें, Trailhawk को कंपनी पिछले साल ही लॉन्च करने जा रही थी, लेकिन 2019 तक कंपनी ने इसे खींच दिया। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि कंपनी अपनी Compass Trailhawk को BS6 रेडी वर्जन के साथ उतारने की योजना बना रही है। इसके अलावा Trailhawk में मौटे सस्पेंशन और बड़े 17-इंच एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे जो all-terrain 225/60 R17 टायर्स से लैस होंगे। विजुअल बदलावों की बात करें तो एसयूवी के चारों तरफ नए डेकल्स और ग्रिल के लिए ब्लैक एक्सेंट्स और एलॉय व्हील्स के साथ बैज दिए जाएंगे।
Jeep Compass Trailhawk के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ऑल-ब्लैक केबिन के साथ सीटों और लैदर वाले स्टीयरिंग व्हील के लिए चमकदार फिनिश वाली रेड हाइलाइट्स दिए जाएंगे। इस एसयूवी में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर हिल डिसेंट कंट्रोल और 6 रियर पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Jeep Compass Trailhawk में 2.0 लीटर मल्टीजेट II इंजन दिया जाएगा जो 171 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बड़े अपडेट में इसमें नया 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा जो कि इस वेरिएंट में एक्सक्लूजिव होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।