Praveen Vashishtha

वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण वशिष्ठ ने नब्बे के दशक में छात्र जीवन से लेखन शुरू किया था। उस दौर में समसामयिक घटनाक्रम, सिनेमा और खेल आदि विषयों पर प्रमुख समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन किया। वर्ष 2001 में दैनिक जागरण से बतौर ट्रेनी रिपोर्टर जुड़े। बिजनौर, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर में दैनिक जागरण के जिला प्रभारी रहे। वेस्ट यूपी की राजनीति, इतिहास, सांस्कृतिक धरोहरों और प्रमुख हस्तियों को लेकर खूब लेखन किया है। सबसे अधिक सुकून आम आदमी के हित में लिखी खबर के असर से उसकी समस्या का समाधान होने पर मिलता है। वर्तमान में Jagran.com के लिए कार्य कर रहे हैं। घुमक्कड़ी का बहुत शौक है, लेकिन अभी देश के आधे राज्यों के प्रमुख स्थान ही घूम सके हैं। वैसे इच्छा तो दुनिया घूमने की है। दुनियाभर के घटनाक्रम को जानने में किशोरावस्था से ही रुचि रही है। आज भी इस बारे में रोजाना दो-तीन घंटे पढ़ने और देखने-सुनने के बाद ही नींद आती है। तीन विषयों इतिहास, समाजशास्त्र, पत्रकारिता व जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
- Location: Noida