Meerut News :पड़ोसी ने ही डलवाई थी साहूकार के घर डकैती, पांच बदमाश गिरफ्तार...चार के पैर में लगी गोली
Meerut News मेरठ के भावनपुर में एक साहूकार के घर डकैती और हत्या के मामले में पुलिस ने राजफाश किया है। पड़ोसी साहिल ने ही बदमाशों को डकैती के लिए उकसाया था। पुलिस ने मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनमें से चार गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के पास से नकदी और जेवर बरामद हुए हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याल मुबारिकपुर में बुजुर्ग साहूकार के घर में पड़ोसी ने ही डकैती डलवाई थी l बदमाशों ने इस दौरान साहूकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी l पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है l इनमें से चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं l घायल बदमाशो को सीएचसी में भर्ती कराया गया है l
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गांव स्याल मुबारिकपुर निवासी 70 वर्षीय तेजपाल 6 अगस्त की रात में अपने घर के बरामदे में सोए हुए थे। उनकी विधवा पुत्रवधू शीतल और 12 वर्षीय पोती कमरे में सोई हुई थी। देर रात करीब तीन बजे गली से चढ़कर कुछ बदमाश साहूकार के घर में घुस गए थे। साहूकार ने विरोध किया तो बदमाश उन्हें चारपाई पर बांधकर लूटपाट करने में लग गए थे।
चारपाई पर बंधने के बाद साहूकार ने शोर मचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी थी। एसएसपी डा. विपिन ताडा और एसपी देहात राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। एसएसपी ने हत्यारोपितों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच व सर्विलांस सहित पांच टीमों को लगाया।
एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में साहूकार के पड़ोसी साहिल पुत्र नफीस का नाम सामने आया l साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी अलीशान, सेफुल्ला, कैफ अज़ीम और मुजजमील के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया l पुलिस ने उक्त सभी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी l पुलिस ने अलग अलग मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया l मुजजमील फरार हो गया l वहीं साहिल, अलीशान, सेफुल्ला व कैफ गोली लगने से घायल हो गए l पकडे गए बदमाशों से चार तमचे व नकदी और जेवर बरामद हुए है l
बुजुर्ग साहूकार की हत्या कर 20 लाख का माल ले गए थे बदमाश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।