इमरान मसूद हाउस अरेस्ट, बरेली जा रहे थे सांसद, जताई नाराजगी, बोले- लोकतांत्रिक मूल्यों का हुआ हनन
MP Imran Masood सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज खान का बरेली जाने का कार्यक्रम था लेकिन पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया। उन्हें अंबाला रोड स्थित उनके आवास से बाहर नहीं जाने दिया गया। सांसद ने कहा कि उन्हें रोकना लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है। समर्थकों ने हाउस अरेस्ट पर नाराजगी जताई।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। बरेली जाने की तैयारी कर रहे सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज खान को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने अंबाला रोड स्थित बड़ी नहर के पास मेघ छप्पर कालोनी में उनको आवास पर ही रोक दिया। पुलिस ने मंगलवार देर रात से बुधवार शाम तक दोनों जनप्रतिनिधियों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। सांसद के समर्थकों ने हाउस अरेस्ट करने पर कड़ी नाराजगी जताई। इस दौरान सांसद इमरान मसूद ने कहा कि प्रशासन का उन्हें रोकना लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है।
यह भी पढ़ें- इमरान मसूद बोले- मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं आई लव मोहम्मद, पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच पर यह कहा
मोहम्मद साहब के नाम पर दे सकते हैं हर तरह का बलिदान: महमूद मदनी
संवाद सहयोगी, जागरण, देवबंद (सहारनपुर)। जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि ‘आइ लव मोहम्मद’ कैंपेन को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई अन्यायपूर्ण और चिंताजनक है। महमूद मदनी ने मंगलवार को कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब से प्यार करके ही अल्लाह को राजी किया जा सकता है। पैगंबर के बिना मुसलमानों का सब कुछ अधूरा है। यही वजह है कि मुसलमान मोहम्मद साहब के नाम पर किसी भी तरह का बलिदान देने से पीछे नहीं हटता है।
महमूद मदनी ने कहा कि इस मामले में पुलिस का रवैया बेहद निंदनीय है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि केवल नारों और पोस्टरों के आधार पर लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डालने के अन्यायपूर्ण कृत्य से बचा जाए। मदनी ने मुस्लिमों से भी आह्वान किया और कहा कि इस्लाम के मानने वालों की भी यह जिम्मेदारी है कि वह मोहम्मद साहब को अपने जीवन का आदर्श और मार्गदर्शक बनाएं। उनके व्यक्तित्व को किसी भी प्रतिक्रिया या विरोध का विषय न बनाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।