Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News : पुलिस के साथ पहुंची चकबंदी विभाग की टीम, किसान ने निगल लिया कीटनाशक और...

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    Bulandshahr News बुलंदशहर के सलेमपुर गांव में चकबंदी विभाग की कार्रवाई से परेशान होकर एक किसान ने कीटनाशक निगल लिया। किसान की जमीन पर मेड़ बंदी की जा रही थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। चकबंदी विभाग की टीम जमीन पर कब्जा दिलाने गई थी जिसके बाद यह घटना हुई।

    Hero Image
    किसान ने निगल लिया कीटनाशक। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। ग्राम पंचायत सलेमपुर के माजरा मिलक में एक किसान ने चकबंदी विभाग की टीम की कार्रवाई से क्षुब्ध होकर कीटनाशक निगल लिया। स्वजन किसान को सीएचसी ले गए जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

    मंगलवार को चकबंदी विभाग की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। टीम ने अजय कुमार व हरिओम शर्मा पुत्र तेजपाल को उनके नाम पर दर्ज एक बीघा जमीन पर कब्जा दिलाने को मेड़ बंदी शुरू कर दी। जमीन पर काबिज 50 वर्षीय किसान कंछी शर्मा ने इसका विरोध किया। स्वजन का आरोप है कि टीम की कार्रवाई से परेशान होकर कंछी ने कीटनाशक निगल लिया। किसान की हालत बिगड़ने पर टीम वापस लौट गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि किसान कंछी शर्मा द्वारा जहर खाने की सूचना मिली थी। किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारपुर से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

    वृद्ध और युवक ने निगला जहरीला पदार्थ

    संवाद सहयोगी, खुर्जा: अलग-अलग स्थान पर वृद्ध और युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें मंदिर मार्ग स्थित ओम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में सुधार है।

    क्षेत्र के एक गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध ने मंगलवार को किसी बात से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। कुछ ही देर बाद वृद्ध की हालत बिगड़ने लगी, तो स्वजन की जानकारी हुई।

    वहीं दूसरे तरफ 32 वर्षीय युवक ने भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों को उनके स्वजन मंदिर मार्ग स्थित ओम ट्रामा सेंटर में लेकर पहुंचे। जहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। अस्पताल के संचालक डा. दिनेश पाल सिंह ने बताया कि दोनों की हालत में सुधार है और दोनों मामलों के संबंध में पुलिस को अवगत करा दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner