Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News : जंगल में पड़ा मिला चौकीदार का शव, वन विभाग में संविदा पर करता था गार्ड की नौकरी

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:33 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के जलीलपुर में वन विभाग के चौकीदार का शव जंगल में मिला। राजपाल सिंह जो संविदा पर गार्ड की नौकरी करते थे शनिवार रात ड्यूटी पर गए थे। रविवार सुबह उनका शव दत्तियाना वन ब्लॉक के घने जंगल में पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव दत्तियाना वन ब्लाक में पड़ा मिला चौकीदार का शव। (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र, जागरण, जलीलपुर (बिजनौर)। चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव दत्तियाना वन ब्लाक में ड्यूटी करने गया चौकीदार का शव जंगल में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह शनिवार रात जंगल में ड्यूटी की करने गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव पहाड़पुर निवासी 49 वर्षीय राजपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह वन विभाग में संविदा में चौकीदार है। शनिवार रात वह दत्तियाना क्षेत्र में घने जंगल में ड्यूटी करने गया था। वह रात में पेट्रोलिंग करता था। रविवार सुबह उसका शव घने जंगल में पड़ा मिला। कुछ समय पहले वहां पर पौधारोपण हुआ है। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकीदार के शरीर पर कोई चोट या जंगली जानवर के निशान नहीं हैं। आशंका है कि चौकीदार को हार्ट अटैक आशंका है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

    बिजनौर-मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर गांव खजूरी के पास हुआ हादसा

    संवाद सूत्र, जागरण, नूरपुर (बिजनौर)। बिजनौर मार्ग पर ग्राम खजूरी के पास रोडवेज बस की टक्कर लगने से घायल हुए बाइक सवार और एक पैदल यात्री की मौत हो गई। बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ा, जबकि पैदल यात्री की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शनिवार को दोपहर हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव पिलाना निवासी दीपक अपने गांव निवासी दोस्तों रोहन एवं साजन के साथ स्योहारा से अपने गांव जा रहा था। बिजनौर मार्ग पर खजूरी गांव के निकट पहुंचने पर पीछे से आई रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क पर पैदल जा रहे खासपुरा निवासी 50 वर्षीय वीर सिंह भी बस और बाइक के चपेट में आ गए।

    बाइक सवार 23 वर्षीय रोहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी साजन व पैदल यात्री वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल वीर सिंह को स्वजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी भी मौत हो गई। स्वजन के अनुसार वीर सिंह दवाई लेने खजूरी गांव आए थे।

    दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए साजन को स्वजन ने मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद बस चालक बस सहित फरार हो गया। मृतक रोहन देहरादून में खाना बनाने का कार्य करता था। उसने हेलमेट नहीं लगाया था। मृतक रोहन के पिता मुकेश उर्फ काले की ओर से तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।