SDM रितु रानी से तेलंगाना के धीरज रेड्डी ने मांगी थी 15 लाख की रंगदारी, ऐसे किया था स्वीडन के नंबर का इस्तेमाल
Bijnor News बिजनौर जिले की धामपुर तहसील की एसडीएम रितु रानी से 15 लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने स्वीडन के नंबर से इंटरनेट काल की थी। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर बिजनौर लेकर आई। आरोपित शातिर साइबर अपराधी है। वह डार्क वेब का इस्तेमाल करता है।

संवाद सहयोगी, जागरण, धामपुर (बिजनौर)। धामपुर में तैनात एसडीएम रितु रानी को उनके सीयूजी फोन पर कई मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी और 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग भी की गई थी। पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए आरोपित को तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे हैदराबाद से ट्रांजिट रिमांड पर बिजनौर लाई। आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से जेल भेज दिया गया है। आरोपित शातिर साइबर अपराधी है।

यह है मामला
धामपुर में तैनात एसडीएम रितु रानी के सीयूजी मोबाइल नंबर पर 24 सितंबर को कई मैसेज किए गए थे। जिनमें उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। काल करने वाले ने जाने से मारने की भी धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
स्वीडन का नंबर किया इस्तेमाल
जांच में पता चला था कि इंटरनेशनल काल की गई थी। स्वीडन का नंबर इस्तेमाल किया गया था। पुलिस जांच में धीरज रेड्डी पुत्र नंदी गारा पेरेसवारा रेड्डी निवासी अयप्पा सोसायटी, थाना माधापुर, जनपद रंगारेड्डी (तेलंगाना) का नाम प्रकाश में आया था। इस पर पुलिस की एक टीम तेलंगाना के हैदराबाद शहर पहुंची थी।
आरोपित धीरज रेड्डी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार
कोतवाल राजेश चौहान ने बताया कि बुधवार को हैदराबाद से आरोपित धीरज रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रांजीट रीमान्ड पर धामपुर लाया गया है, पूछताछ के बाद उसका चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Bijnor News : SDM धामपुर रितु रानी को जान से मारने की धमकी, मांगी 15 लाख की रंगदारी
साइबर अपराधी है धीरज रेड्डी
पुलिस के अनुसार आरोपित शातिर अपराधी है। उसने इंटरनेट से एसडीएम का मोबाइल नंबर लिया। मोबाइल नंबर पर इंटरनेट काल की। इंटरनेट काल में वीपीएन साइट से स्वीडन का नंबर इस्तेमाल किया था। आरोपित काफी शातिर है और डार्क वेबसाइट का इस्तेमाल करता है। आरोपित ने सोनीपत से एलएलबी की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।