Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News : SDM धामपुर रितु रानी को जान से मारने की धमकी, मांगी 15 लाख की रंगदारी

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:21 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर में एसडीएम धामपुर रितु रानी को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिली है और 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी में तंजील हत्याकांड का उल्लेख करते हुए उसी तरह मारने की धमकी दी गई है। एसडीएम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    SDM धामपुर रितु रानी को जान से मारने की धमकी

    संवाद सहयोगी, धामपुर (बिजनौर)। एसडीएम धामपुर रितु रानी को एक व्यक्ति ने वाट्सएप पर जान से मारने की धमकी देते हुए 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। एसडीएम के सीयूजी नंबर के वाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजकर तंजील हत्याकांड का जिक्र करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। एसडीएम ने कोतवाली धामपुर तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने धमकी देने व फिरौती मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 जुलाई को वाट्सएप पर आए कई धमकी भरे मैसेज 

    एसडीएम धामपुर के पद पर रितु रानी लगभग दो वर्ष से कार्यरत हैं। बीच में कुछ माह के लिए उन्हें नजीबाबाद भेज दिया गया था। जिसके बाद लगभग तीन माह पहले उन्होंने फिर धामपुर एसडीएम का चार्ज संभाला था। एसडीएम रितु रानी को बीती 24 जुलाई को दोपहर लगभग पौने तीन बजे उनके सीयूजी नंबर के वाट्सएप पर कई धमकी भरे मैसेज भेजे गए, जिसमें उन्हें जान से मारने और अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।

    धमकी देने वाले ने एसडीएम को कई नंबर और बारकोड के फोटो भेजे, जिसमें 15 लाख रुपऐ की रंगदारी मांग गई है। आरोपित ने मैसेजे में तंजील हत्याकांड की बात करते हुए एसडीएम को उसी प्रकार जान से मारने की धमकी दी है।

    सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस जांच में जुटी

    एसडीएम ने इसकी सूचना कोतवाली धामपुर में दी, जिससे अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस ने एसडीएम की तहरीर पर फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर और धमकी भरे मैसेज आदि के स्क्रीन शाट भी पुलिस को दिए हैं।

    इस बारे में एसडीएम रितु रानी ने बताया कि अनजान नंबर से उनके सीयूजी नंबर पर मैसेजे आए थे। इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। वहीं सीओ धामपुर अभय कुमार पांडेय ने बताया कि नंबर के आधार पर सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है, गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी उन्होंने इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है। 

    तंजील हत्याकांड के नाम पर डराने का प्रयास

    आरोपित ने एसडीएम को भेजे धमकी भरे मैसेज में तंजील हत्याकांड का जिक्र किया है। उस तरह का अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। सीओ अभय कुमार पांडये ने बताया कि डराने के लिए तंजील हत्याकांड से जोड़कर धमकी दी गई है।

    गौरतलब है कि धामपुर तहसील के स्योहारा थाना क्षेत्र में 02 अप्रैल 2016 को तंजील हत्याकांड हुआ था। स्योहारा निवासी तंजील अहमद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के डिप्टी एसपी थे, वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे, जहां से लौटते समय गैंगस्टर मुनीर ने अपने साथियों के साथ तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या कर दी थी।