Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भालू से भिड़ गई साहसी महिला, भागने पर किया मजबूर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2016 06:45 AM (IST)

    प्रखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम तच्छाली में हमलावर भालू से ग्रामीण महिला भिड़ गई। कुछ देर चले संघर्ष में आखिरकार भालू को हार माननी पड़ी और दुम दबाकर ज ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोटद्वार, पौड़ी [जेएनएन]: प्रखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम तच्छाली में हमलावर भालू से ग्रामीण महिला भिड़ गई। कुछ देर चले संघर्ष में आखिरकार भालू को हार माननी पड़ी और दुम दबाकर जंगल की ओर भागना पड़ा। हालांकि हमले में महिला भी घायल हो गई।
    जानकारी के मुताबिक ग्राम तच्छाली निवासी बसंती देवी (48 वर्ष) पत्नी जोगेश्वर प्रसाद अपने घर के समीप खेत में घास काट रही थी। इस दौरान झाडियों में छिपे भालू ने उन पर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-मवेशियों के लिए चारा काट रहे ग्रामीण पर भालू का हमला
    अचानक हुए हमले में एकबारगी बसंती देवी घबरा गई, लेकिन फिर साहस का परिचय देते हुए वह भालू से भिड़ गई। उसने हाथ में थामी दरांती से भालू पर वार करने शुरू कर दिए।

    पढ़ें-20 मिनट तक भालू से भिड़ा युवक, ऐसे किया भागने पर मजबूर
    इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीण भी महिला का शोर सुनकर हल्ला मचाते हुए वहां पहुंचे। इस पर भालू जंगल की ओर भाग निकला। घायल बसंती देवी को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक महिला की स्थिति खतरे से बाहर है।
    पढ़ें-भालू के हमले से गिरी महिला दो चट्टानों के बीच अटकी, कैसे बची जान जानिए

    पढ़ें-जोशीमठ में दूध लेने गया किशोर भालू के हमले में घायल

    पढ़ें-जंगल में घास काट रही थी महिला, तभी सामने आ गया भालू

    पढ़ें: हमला होने पर भालू से भिड़ गई महिला, तभी आ गए तीन और भालू

    पढ़ें-गोशाला में जब महिला पहुंची, तभी भालू ने कर दिया हमला

    पढ़ें-खेत में काम कर रही महिला पर हमला कर भालू ने किया घायल