भालू के हमले से गिरी महिला दो चट्टानों के बीच अटकी, कैसे बची जान जानिए
घास काटने जंगल गई महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। संघर्ष के दौरान वह मार्ग से नीचे गिरी और दो चट्टानों के बीच अटक गई। जानिए, कैसे बची उसकी जान। ...और पढ़ें

पिथौरागढ़, [जेएनएन]: भालू के हमले के बाद गिरकर दो चट्टानों के बीच अटकी महिला चौबीस घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही। दोपहर बाद तलाश में जुटे ग्रामीणों ने कराह सुनी तब जाकर उसे रस्सियों के सहारे निकाला जा सका।
पिथौरागढ़ के जयकोट गांव निवासी सरु देवी बीते रोज राशन लेने सोसा गांव गई हुई थी। रास्ता घने जंगल से होकर गुजरता है। लौटते वक्त जंगल में अचानक भालू ने हमला कर दिया। इससे वह असंतुलित होकर नीचे गिरी और चट्टान के बीच में फंस गई।
पढ़ें: हमला होने पर भालू से भिड़ गई महिला, तभी आ गए तीन और भालू
उधर, जब रात तक भी महिला के घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। अगली दोपहर बाद तलाश में निकले ग्रामीण चट्टान के पास से गुजरे तो उन्हें महिला की कराह सुनाई दी।
पढ़ें-जंगल में घास काट रही थी महिला, तभी सामने आ गया भालू
आवाज की दिशा में झांक कर देखा तो सरु देवी दो चट्टानों के बीच फंसी हुई थी। इसके बाद रस्सियों के सहारे दो ग्रामीण महिला तक पहुंचे और उसे बाहर निकाला। भालू के हमले से महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
पढ़ें-20 मिनट तक भालू से भिड़ा युवक, ऐसे किया भागने पर मजबूर
महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला में भर्ती कराया गया है। इसी स्थान पर एक माह पूर्व दीपक नामक एक युवक को भी भालू ने घायल कर दिया था। क्षेत्रवासियों ने भालू के हमले में घायल महिला के परिजनों को अविलंब आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।