20 मिनट तक भालू से भिड़ा युवक, ऐसे किया भागने पर मजबूर
जयकोट गांव में बकरियां चराते हुए भालू ने जब एक युवक पर हमला किया तो युवक का हौसला ही था कि बीस मिनट तक भालू से भिड़कर उसे भगाने में सफल रहा। ...और पढ़ें

पिथौरागढ़, [जेएनएन]: 20 मिनट का वक्त किसी की मौत और जिंदगी के बीच का फासला तय कर सकता है। जिले के जयकोट गांव में बकरियां चराते हुए भालू ने जब एक युवक पर हमला किया तो युवक का हौसला ही था कि बीस मिनट तक भालू से भिड़कर उसे भगाने में सफल रहा। हालांकि हमले में युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जयकोट गांव निवासी दीपक (27 वर्ष) मारमालसौंग के जंगलों में बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान मक्के के खेत में छिपे एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। दीपक ने भी हिम्मत दिखाते हुए भालू के शिकंजे से छूटने का भरसक प्रयास किया।
पढ़ें:-रामनगर में आदमखोर ने किया बाइक सवारों पर हमला, बाल-बाल बचे
करीब बीस मिनट तक युवक का भालू से संघर्ष होता रहा। इस दौरान दीपक ने पास में पड़ा एक पत्थर भालू की नाक पर दे मारा। नाक पर चोट लगने से भालू जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच दीपक के हाथ डंडा लग गया और उसने भालू पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए।
पढ़ें: पांच मिनट तक तेंदुए से भिड़ गया युवक, तेंदुए को भागना पड़ा जंगल
जवाबी हमला होने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। जानकारी मिलते ही ग्र्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। भालू के हमले में दीपक का दायां कंधा टूट गया है और सिर व चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं। गांव के प्रधान चंद्र सिंह ने बताया कि नियमित अंतराल पर हो रहे भालुओं के हमलों से क्षेत्र में दहशत बनी है।
पढ़ें: बच्ची पर झपटा तेंदुआ, पोती को बचाने गुलदार से भिड़ गए उसके बुजुर्ग दादा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।