रामनगर में आदमखोर ने किया बाइक सवारों पर हमला, बाल-बाल बचे
कार्बेट पार्क की ढेला रेंज बाघिन ने बाइक सवारों पर हमले का प्रयास किया। हालांकि इस हमले में बाइक सवार बाल बाल बच गए। ...और पढ़ें

रामनगर, [जेएनएन]: शहर व आसपास के क्षेत्र में आदमखोर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कार्बेट पार्क की ढेला रेंज बाघिन ने बाइक सवारों पर हमले का प्रयास किया। हालांकि इस हमले में बाइक सवार बाल बाल बच गए।
आज दोपहर बाइक सवार गोपाल फर्त्याल और भुबन ढेला गांव से रामनगर की और आ रहे थे। तभी मजार के समीप अपने शावकों के साथ बाघिन सड़क पार कर रही थी।
पढ़ें: आखिरकार पिंजरे में फंसा नरभक्षी तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
इसी बीच बाइक सवार बाघिन के सामने आ गए। बाघिन ने बाइक पर पीछे बैठे गोपाल को झपटने का प्रयास किया। इस दौरान शावक पीछे छुटने पर बाघिन बौखला गई। इसके बाद वह शावकों के पास चली गई। इस दौरान मौका पाकर दोनों व्यक्ति भाग निकले।
पढ़ें: पांच मिनट तक तेंदुए से भिड़ गया युवक, तेंदुए को भागना पड़ा जंगल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।