जोशीमठ में दूध लेने गया किशोर भालू के हमले में घायल
घर से दूध लेने को निकले किशोर को रास्ते में हमला कर भालू ने घायल कर दिया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। ...और पढ़ें

जोशीमठ, चमोली [जेएनएन]: वन विभाग की कालोनी में एक किशोर पर हमलाकर भालू ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को वन विभाग की ओर से मुआवजा भी दे दिया गया।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग की कालोनी में रहने वाले सुरेंद्र सिंह का 13 वर्षीय बेटा सुमित दोपहर को घर के पास ही दुकान में दूध लेने गया था। इस बीच रास्ते में अचानक उसके सामने भालू आ धमका।
पढ़ें-भालू के हमले से गिरी महिला दो चट्टानों के बीच अटकी, कैसे बची जान जानिए
भालू से बचने का किशोर ने प्रयास किया, लेकिन तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास खड़े लोग हल्ला करते हुए सुमित को बचाने दौड़े। तभी भालू उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला।
पढ़ें-20 मिनट तक भालू से भिड़ा युवक, ऐसे किया भागने पर मजबूर
स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने किशोर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पढ़ें-जंगल में घास काट रही थी महिला, तभी सामने आ गया भालू
पढ़ें: हमला होने पर भालू से भिड़ गई महिला, तभी आ गए तीन और भालू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।