Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा से रवाना हुई साइकिल रैली, चार देशों के 150 साइक्लिस्ट ले रहे हिस्सा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 01:50 PM (IST)

    साइकिल रैली में चार देशों के 150 विदेशी साइक्लिस्ट के अलावा 12 राज्यों के 200 साइक्लिस्ट भी भाग ले रहैं हैं। यह दो दिवसीय रैली पहले दिन आगरा के जरार क्षेत्र तक जाएगी।

    इटावा (जेएनएन)। इटावा के लाइन सफारी से आगरा के लिये साइकिल रैली रवाना की गई। रैली को वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री अभिषेक मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कल इस रैली का समापन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा में करेंगे। इस साइकिल रैली में चार देशों के 150 विदेशी साइक्लिस्ट के अलावा 12 राज्यों के 200 साइक्लिस्ट भी भाग ले रहैं हैं। यह दो दिवसीय रैली पहले दिन आगरा के जरार क्षेत्र तक जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने बताया कि इस साइकिल ट्रैक पर 92 गांव आएंगे। इसको तीन से लेकर पांच मीटर तक चौड़ा बनाया गया है। साइकिल रैली का उद्देश्य ग्रीन पाथ, पर्यावरण संतुलन को बनाना व इटावा सफारी पार्क से टूरिस्टों को जोडऩा होगा। उन्होंने बताया कि इटावा में 40 किलोमीटर इस ट्रैक में 8 प्वाइंटों पर 60 स्कूली बच्चे प्रत्येक प्वाइंट पर रैली में शामिल होंगे। यह प्वाइंट हरचंदपुर, पिलुआ मंदिर, देवीपुरा, सिरहौल, प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, ब्रह्माणी देवी, सरामई, खरिया ब्रिज होंगे। 250 स्कूली बच्चे इटावा सफारी पार्क से रैली में साथ चलेंगे।
    उन्होंने बताया कि रैली में स्वीडन, अमेरिका, जर्मनी व बांग्लादेश के अलावा देश के गुजरात, उड़ीसा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु व असोम के साइक्लिस्ट भी आएंगे। ट्रैक पर सुरक्षा के इंतजामों के साथ-साथ मेडिकल एंबुलेंस भी साथ में रहेंगी। इस आयोजन से साइकिल स्पोट््र्स को भी बढ़ावा मिलेगा।
    जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में वन विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग व नगर पालिका को भी शामिल किया गया है। रैली का शुभारंभ प्रात: 10 बजे इटावा सफारी पार्क से होगा। सांसद तेज प्रताप ङ्क्षसह यादव भी मौजूद रहेंगे।

    पढ़ें- सारा हत्याकांड के अारोपी अमनमणि को सीबीआइ ने दिल्ली में किया गिरफ्तार

    पढ़ें- जो हिंदुस्तानियत को बचाए, उसके हाथ मजबूत करें: प्रो. वसीम बरेलवी

    पढ़ें- इटावा में साइकिल रैली आज, चार देशों के 150 साइक्लिस्ट होंगे शामिल

    पढ़ें- मेरे पास है मंत्री से बड़ा पद, साइकिल कोई नहीं कर सकेगा पंचरः शिवपाल

    पढ़ें- लड़कियों को न रखें नारी निकेतनों में : हाईकोर्ट

    पढ़ें- आज पूरे होंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट भवन के सौ साल

    पढ़ें- समाजवादी रथ यात्रा का दूसरा चरण आज से रामपुर में

    पढ़ें- अब 15 दिसंबर तक 500 के नोट से करें बिल का भुगतान

    comedy show banner
    comedy show banner