Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कियों को न रखें नारी निकेतनों में : हाईकोर्ट

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 09:01 AM (IST)

    न्यायालय ने कहा कि बालिग लड़कियों को नारी निकेतनों में तब तक न रखा जाए, जब तक उनके पास रहने का और कोई ठौर-ठिकाना न हो।

    लखनऊ (जेएनएन)। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मर्जी से शादी करने के कारण नारी निकेतन में रहने को विवश की गई एक युवती को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने यह भी कहा कि बालिग लड़कियों को नारी निकेतनों में तब तक न रखा जाए, जब तक उनके पास रहने का और कोई ठौर-ठिकाना न हो।
    न्यायमूर्ति अजय लांबा व न्यायमूर्ति डॉ.विजयलक्ष्मी की खंडपीठ ने यह आदेश देते हुए कहा कि लड़की 19 साल की है और अपना भला बुरा समझने के योग्य है। मामला उन्नाव के अचलगंज थाने का है। इस मामले में लड़की ने अपने पति के जरिए नारी निकेतन में रखने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। लड़की के पिता ने उसके पति के खिलाफ अपहरण करने की एफआइआर दर्ज कराई थी।
    युवती ने अपने कलमबंद बयान में कहा था कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया। वह अपने पति को चार-पांच माह पहले से जानती थी और अपने पिता से उससे शादी करने की बात कही, लेकिन घरवाले राजी नही हुए। इसके बाद वह लड़के के साथ चली गई और 18 जनवरी, 2016 को लड़के से विवाह कर लिया। पिता ने उसके पति के खिलाफ 28 मई को झूठी रिपोर्ट लिखा दी। विवेचना के दौरान निचली अदालत के आदेश पर उसे जून में नारी निकेतन भेज दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- सारा हत्याकांड के अारोपी अमनमणि को सीबीआइ ने दिल्ली में किया गिरफ्तार

    पढ़ें- जो हिंदुस्तानियत को बचाए, उसके हाथ मजबूत करें: प्रो. वसीम बरेलवी

    पढ़ें- इटावा में साइकिल रैली आज, चार देशों के 150 साइक्लिस्ट होंगे शामिल

    पढ़ें- मेरे पास है मंत्री से बड़ा पद, साइकिल कोई नहीं कर सकेगा पंचरः शिवपाल

    पढ़ें- लड़कियों को न रखें नारी निकेतनों में : हाईकोर्ट

    पढ़ें- आज पूरे होंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट भवन के सौ साल

    पढ़ें- समाजवादी रथ यात्रा का दूसरा चरण आज से रामपुर में

    पढ़ें- अब 15 दिसंबर तक 500 के नोट से करें बिल का भुगतान

    comedy show banner
    comedy show banner