Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी रथयात्रा लेकर रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव,सभा को करेंगे संबोधित

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 05:55 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सुबह मंढापांडे हवाई पट्टी पहुंच चुके हैं यहां से वह समाजवादी विकास रथ यात्रा शुरू कर प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्ध्यिों के बारे में भी बताएंगे।

    रामपुर (जेएनएन)। समाजवादी विकास रथ यात्रा मुरादाबाद के मूडापांडे हवाईपट्टी से रामपुर रवाना। अखिलेश के साथ अाजम खान भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रामपुर के फिजिकल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वह समाजवादी विकास रथ यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्ध्यिों के बारे में भी बताएंगे। यहां पर वह करीब दो सौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। बताते चलें कि समाजवादी विकास रथयात्रा का पहला चरण उन्नाव से शुरू हुआ था।जिसके लिए सीएम अखिलेश यादव ने 5 करोड़ का ‘विकास रथ’ मंगवाया था। हालाँकि, विकास रथ ने मुख्यमंत्री अखिलेश का साथ 1 किलोमीटर में ही छोड़ दिया था। जिसके बाद सीएम अखिलेश को कार से समाजवादी विकास रथयात्रा पूरी करनी पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 26 नवम्बर को समाजवादी विकास रथयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। जिसकी शुरुआत आज रामपुर से की जाएगी। समाजवादी रथयात्रा के तहत सीएम अखिलेश अपने विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जायेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रास्ते में कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।गौरतलब है कि, पहले चरण में कार्यक्रम की शुरुआत विलम्ब से होने के कारण सीएम ने कई जनसभाओं को संबोधित नहीं किया था।

    पढ़ें- सारा हत्याकांड के अारोपी अमनमणि को सीबीआइ ने दिल्ली में किया गिरफ्तार

    पढ़ें- जो हिंदुस्तानियत को बचाए, उसके हाथ मजबूत करें: प्रो. वसीम बरेलवी

    पढ़ें- इटावा में साइकिल रैली आज, चार देशों के 150 साइक्लिस्ट होंगे शामिल

    पढ़ें- मेरे पास है मंत्री से बड़ा पद, साइकिल कोई नहीं कर सकेगा पंचरः शिवपाल

    पढ़ें- लड़कियों को न रखें नारी निकेतनों में : हाईकोर्ट

    पढ़ें- आज पूरे होंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट भवन के सौ साल

    पढ़ें- अब 15 दिसंबर तक 500 के नोट से करें बिल का भुगतान

    comedy show banner
    comedy show banner