Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे पास है मंत्री से बड़ा पद, साइकिल कोई नहीं कर सकेगा पंचरः शिवपाल

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 05:55 PM (IST)

    शिवपाल ने कहा कि अखिलेश यादव से तकरार या टकराव नहीं है। मगर उन्हें सबकी बात सुननी चाहिए। हमें मंत्री पद से बर्खास्त किया गया, मगर उससे भी बड़ा पद मेरे पास है।

    लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि दल का जनाधार बहुत व्यापक है। समाजवादी सरकार अंतिम छोर के लोगों को ध्यान में रखकर कार्य किये हैं। विपक्षी 'साइकिल को पंचर नहीं कर सकता, वह अब और तेजी दौड़ेगी। आज एक बातचीत में शिवपाल ने कहा कि अखिलेश यादव से तकरार या टकराव नहीं है। मगर उन्हें सबकी बात सुननी चाहिए। हमें मंत्री पद से बर्खास्त किया गया, मगर उससे भी बड़े पद का दायित्व सौंपा गया है। पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    गाजीपुर रैली में मुख्यमंत्री के न जाने पर कहा कि यह कोई अचंभे या चौंकाने वाली बात नहीं है। दल में सबका काम बंटा हुआ है। बेटे आदित्य को गाजीपुर रैली में लांच करने के सवाल पर कहा कि वह भी समाजवादी पार्टी का सिपाही है। उसकी मजबूती के लिए काम करना ही चाहिए। हालांकि आदित्य के चुनाव लडऩे पर उन्होंने पत्ते नहीं खोले। केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए यादव ने कहा कि चाय वाला कहलाने में गर्व महसूस करने वाले प्रधानमंत्री ने देश को चूना लगा दिया।

    नोटबंदी से आए अच्छे दिनों का असल फायदा कुछ पूंजीपतियों को मिल रहा है। चुनाव प्रचार में नोटबंदी के प्रभाव पर कहा कि हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार के लिए जनता मेरी चादर पर चंदा दे देगी। सपा लोकतांत्रिक पार्टी है जहां सबको अपनी बात कहने का हक है। कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हमारे मुखिया हैं सबका कान पकडऩे के लिए हैं।

    पढ़ें- नोटबैन पर भाकियू नेता बोले- 'भाजपा को भी कांग्रेस जैसा सबक सिखाएगी जनता'

    पढ़ें- नोटबंदी से खर्च न चला तो प्रेमी को बॉय- बॉय कर वापस घर लौट गयी

    पढ़ें- कानपुर देहात में रेलवे ट्रैक में फिर गड़बड़ी, रोकी गई उद्योग नगरी एक्सप्रेस

    पढ़ें- तांत्रिक झाड़फूंक के बहाने करता रहा तीन लड़कियों से दुष्कर्म, गिरफ्तार

    पढ़ें- सुना है कभी पंचों का ऐसा फैसला, प्रेमियों के लिए बना वरदान

    पढ़ें- मेरठ में युवक ने फेसबुक पर पोस्ट की पत्नी की अश्लील फोटो

    पढ़ें- समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर कॉमिक्स भी

    पढ़ें- बाराबंकी में शादी के दिन बीएसएफ सब इंस्पेक्टर की हत्या

    comedy show banner
    comedy show banner