सुना है कभी पंचों का ऐसा फैसला, प्रेमियों के लिए बना वरदान
शामली के झिंझाना में एक पंचायत में आज पंचों का ऐसा 'प्यार' उमड़ा कि उन्होंने दो प्यार करने वालों को सात जन्मों के बंधन में बांधकर मिसाल कायम कर दी।प्रेमी युगल की शादी करा दी गई।
शामली (जेएनएन)। बीते कई वर्ष से हम अक्सर सुनते तथा देखते आए हैं कि पंचायतों ने तुगलकी फरमान सुनाकर बात बिगाड़ी थी, लेकिन आज पंचों का एक फरमान दो लोगों को जीवन भर याद रहेगा। यह लोग कभी उस फरमान को चुनौती नहीं दे सकेंगे।
शामली के झिंझाना में एक पंचायत में आज पंचों का ऐसा 'प्यार' उमड़ा कि उन्होंने दो प्यार करने वालों को सात जन्मों के बंधन में बांधकर मिसाल कायम कर दी। आज परिवार के लोगों की सहमति से प्रेमी युगल की शादी करा दी गई।
दरअसल झिंझाना के मोहल्ला सैदमीर का रहने वाला अजय सैनी पड़ोस की युवती सुषमा को दिल दे बैठा। सुषमा भी अजय को चाहने लगी। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगे लेकिन यह डर भी सताने लगा कि अगर घर वालों को पता लग गया तो ये रिश्ता खत्म हो जाएगा। साथ जीने-मरने की कसमें भी खाने लगे। कोई रास्ता न देख दोनों ने घर से भागकर शादी करने का मन बनाया, लेकिन परिवार के लोगों को इसकी भनक लग गई। एक सप्ताह पहले पंचायत बैठी जिसमें मोहल्ले के ओमप्रकाश, कालूराम, कंवर सिंह, राजू, शीशपाल, रामकिशन, गोपी, सूरज, लखमी व विनोद ने दोनों के परिवार वालों को समझाया। दोनों के परिवार के लोगों ने पंचों के फैसले को परमेश्वर का फैसला मानते हुए प्रेमी युगल की शादी कराने का फैसला लिया। नाते-रिश्तेदारों व पंचायत में मौजूद रहे लोगों की मौजूदगी में आज दोनों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। सभी ने जोड़े को आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें- प्रेमी ने जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स को मारा चांटा
यह भी पढ़ें- आगरा में स्पा सेंटर्स पर छापा, पकड़ा देह व्यापार का धंधा
यह भी पढ़ें- कानपुर में सपा नेता के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट
यह भी पढ़ें- उजबेक महिला रूबिया के सेक्स रैकेट से जुड़े होने की आशंका
यह भी पढ़ें- गाजीपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल संचालक समेत नौ गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।