गाजीपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल संचालक समेत नौ गिरफ्तार
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के एक होटल में आज दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गाजीपुर (जेएनएन)। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर बाजार स्थित मिड टाउन होटल में बुधवार को दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए होटल संचालक सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें एक युवती सहित तीन महिलाएं शामिल हैं।
कानपुर में सपा नेता के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट
मुहम्मदाबाद सीओ आलोक प्रसाद को लगातार शिकायत मिल रही थी कि यूसुफपुर बाजार स्थित होटल में काफी सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। सीओ ने पहले अपने स्तर से इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया। दोपहर में दलबल के साथ होटल में अचानक छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी एक-एक कर कमरों की तलाशी लिए तो पांच पुरुष व तीन महिलाएं मिलीं। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम व पता शेखटोला यूसुफपुर निवासी उमेश रावत, महरूपुर निवासी असफाक व सोनू, मैनपुर ढोढाड़ीह निवासी दूधनाथ, जमालपुर यूसुफपुर निवासी अब्दुल मलिक, करीमुद्दीनपुर निवासी होटल संचालक मनोज राय के रूप में दिए। इसके आलावा एक युवती व दो महिलाएं भी पुलिस के हत्थे चढ़ीं। क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये सभी लोगों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।