Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबैन पर भाकियू नेता बोले- 'भाजपा को भी कांग्रेस जैसा सबक सिखाएगी जनता'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2016 02:39 PM (IST)

    शादी के लिए ढाई लाख रुपये बैंक से निकाले जाने नियम के बावजूद लोेगों को बैंकों से पैसा नहीं मिल पा रहे हैं इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

    गाजियाबाद (जेेएनएन)। 500 और 1000 रुपये के नोटों को अचानक चलन से हटाए जाने के बाद हालात में सुधार तेजी से नहीं हो रहा है। देश के ज्यादातर हिस्सों में कई बैंक और एटीएम मशीनें लोगों की नकदी की जरूरत को पूरा कर पाने में नाकाम हो रही है। ऐसे में संकट बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में हालात ज्यादा खराब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के लिए ढाई लाख रुपये बैंक से निकाले जाने नियम के बावजूद लोेगों को बैंकों से पैसा नहीं मिल पा रहे हैं। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। मोदीनगर के गांव काजमपुर में रहने वाले नेपाल सिंह का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो भाजपा का भी इंदिरागांधी वाला हाल होगा। जनता परेशान है और सबक जरूर सिखाएगी।

    नेपाल सिंह भाकियू के अध्यक्ष भी हैं। ‌उन्होंने बताया कि भांजी की शादी के लिए भात भरना है। बैंकों में हमारे कई लाख रुपये रखे हैं। मोदीनगर सिंडिकेट बैंक वाले दो हजार रुपये से ज्यादा नहीं दे रहे हैं। आज वे गाजियाबाद में सिंडिकेट के एजीएम से मिलने आए थे। इस दौरान उन्होंने अपना दर्द बयां किया।

    comedy show banner
    comedy show banner