Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में युवक ने फेसबुक पर पोस्ट की पत्नी की अश्लील फोटो

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2016 04:31 PM (IST)

    अश्लीलता ने एक युवक को जेल की हवा खिला दी। युवक ने फेसबुक पर पत्नी की अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। रिश्तेदारों तक पता चल गया। पीडि़ता ने पति के खिलाफ आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया।

    मेरठ (जेएनएन)। मोहब्बत के बाद शादी और फिर अलगाव। इसके बाद अश्लीलता ने एक युवक को जेल की हवा खिला दी। दरअसल, युवक ने फेसबुक पर पत्नी की अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। रिश्तेदारों तक पता चल गया। आखिरकार, पीडि़ता ने पति के खिलाफ आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मपुरी के शिव शक्ति नगर के निवासी राजकुमार उर्फ राहुल को पड़ोस में रहने वाली युवती से प्यार हो गया था। दो वर्ष पहले परवान चढ़े इनके प्यार ने परिवार को दरकिनार कर दिया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों एक साथ रहने लगे तो विवाद शुरू हो गया। दंपती के बीच अलगाव का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच 24 जून को राजकुमार ने पत्नी की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। आइडी से पत्नी के परिवार और रिश्तेदारों को भी जोड़ दिया। परिवार के लोगों ने बेटी की अश्लील फोटो फेसबुक पर देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पत्नी की ओर से राजकुमार के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया।

    इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही मामले की विवेचना कर उसके खिलाफ चार्जशीट लगाई जा रही है। इस पूरे मामले की पड़ताल साइबर सेल कर रही है।

    यह भी पढ़ें- प्रेमी ने जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स को मारा चांटा

    यह भी पढ़ें- आगरा में स्पा सेंटर्स पर छापा, पकड़ा देह व्यापार का धंधा

    यह भी पढ़ें- कानपुर में सपा नेता के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट

    यह भी पढ़ें- उजबेक महिला रूबिया के सेक्स रैकेट से जुड़े होने की आशंका

    यह भी पढ़ें- गाजीपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल संचालक समेत नौ गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner