Move to Jagran APP

तांत्रिक झाड़फूंक के बहाने करता रहा तीन लड़कियों से दुष्कर्म, गिरफ्तार

तीन लड़कियों से एक तांत्रिक पर दो साल तक दुष्कर्म का आरोप लगा है। अारोप है कि अश्लील फोटो बनाकर उसने ब्लैकमेल भी किया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर सच्चाई का पता लगा रही है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Thu, 24 Nov 2016 10:23 PM (IST)Updated: Fri, 25 Nov 2016 11:17 AM (IST)
तांत्रिक झाड़फूंक के बहाने करता रहा तीन लड़कियों से दुष्कर्म, गिरफ्तार

इलाहाबाद (जेएनएऩ)। नैनी के राम नगर में एक ही परिवार की तीन लड़कियों से एक तांत्रिक पर दो साल तक दुष्कर्म का आरोप लगा है। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि अश्लील फोटो बनाकर उसने ब्लैकमेल भी किया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर सच्चाई का पता लगा रही है।

loksabha election banner


रामनगर नैनी निवासी एक शख्स का आरोप है कि उनके पिता ने कई साल पहले नया घाट अयोध्या फैजाबाद निवासी एक बाबा को जमीन दी थी। वहां वह प्रवचन सुनाया करता था। 2008 के बाद वह मकान बनवाकर रहने लगा। झाड़-फूंक के बहाने बाबा उसकी 15 साल की बेटी, 11 साल की भतीजी और 17 साल की भांजी को कमरे में बुलाता था और वहां बेहोश कर शारीरिक संबंध बनाता था। सप्ताह भर पहले बाबा ने भांजी को नकदी व गहने लेकर साथ भागने के लिए कहा तो इसकी जानकारी आइजी को दी गई।

फिर नैनी थाने में तहरीर दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। तीन दिन पहले परिजन लड़कियों के साथ महिला थाने पहुंचे और फिर सीओ ट्रैफिक के सामने बयान दिया। उन्होंने इसकी जांच शुरू की। इसके बाद तांत्रिक को हिरासत में ले लिया गया। सीओ ट्रैफिक अल्का भटनागर का कहना है कि बाबा ने जमीन संबंधी विवाद में झूठे आरोप की बात कही है। एसपी यमुनापार एके राय का कहना है कि हर बार शिकायती पत्र में अलग-अलग आरोप लगाए जाते रहे। कभी बाबा के बेटे पर तो कभी उसके पूरे परिवार पर। जांच रिपोर्ट आने के बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी।

पढ़ें- शादी के लिए अब निकाल सकेंगे ढाई लाख, बैंकों के पास पहुंचा अादेश

पढ़ें- नोटबंदी का असर - अब एक दिसंबर तक लीजिये टोल फ्री का मजा

पढ़ें- नोटबंदी : कम से कम किसानों को तो छूट दे सरकार : अखिलेश यादव

पढ़ें- मौलाना राबे हसन नदवी पांचवीं बार मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष

पढ़ें- नोटबंदी : विवाह के सात फेरे से पहले पूरा पूरे करने होंगे आरबीआई के सात वचन

पढ़ें- बैंकों का खजाना खाली देख दिन भर होता रहा हंगामा, टूटते रहे सब्र के बांध

पढ़ें- नोटबंदी से परेशान गरीब, किसान और मजदूरों के साथ सहानुभूति बरतें-अखिलेश

पढ़ें- शहीदी दिवस पर घोषित अवकाश 24 नवंबर के बजाय अब चार दिसंबर

पढ़ें- एबीवीपी रैलीः शिक्षा को चुनावी एजेंडे का हिस्सा बनाओ और बाज़ारीकरण रोको


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.