Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी का असर - अब एक दिसंबर तक लीजिये टोल फ्री का मजा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 09:48 PM (IST)

    नेशनल हाईवे पर टोल को एक दिसंबर तक फ्री कर दिया गया है। इससे पहले 11 नवंबर को यह मियाद बढ़ाकर 24 नवंबर तक की गई थी। इस फैसले से हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के राहत की सांस ली है

    लखनऊ (जेएनएन)। नोटबंदी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने नेशनल हाईवे पर टोल को एक दिसंबर तक फ्री कर दिया है। इससे पहले 11 नवंबर को यह मियाद बढ़ाकर 24 नवंबर तक की गई थी। सरकार के इस फैसले से हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के राहत की सांस ली है क्योंकि 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद से टोल पर खुले पैसों को लेकर काफी दिक्कत हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि नोटबंदी के 16वें दिन (24 नवंबर को) आज रात 12 बजे के बाद से हाईवे पर टोल फ्री की मियाद खत्म होने वाली थी। गौरतलब है कि कालेधन पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को 500 और 1000 के मौजूदा करेंसी नोटों का प्रचलन बंद करने की घोषणा के बाद देश में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि सरकार ने शुरुआत में लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए अस्पताल, पेट्रोल पंप, रेलवे-बस टिकटघर तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर 11 नवंबर की रात तक इन नोटों के लेनदेन की अनुमति दे दी थी. इस मियाद को फिर बढ़ाकर 24 नवंबर तक कर दिया गया था।

    पढ़ें- शादी के लिए अब निकाल सकेंगे ढाई लाख, बैंकों के पास पहुंचा अादेश

    पढ़ें- नोटबंदी का असर - अब एक दिसंबर तक लीजिये टोल फ्री का मजा

    पढ़ें- नोटबंदी : कम से कम किसानों को तो छूट दे सरकार : अखिलेश यादव

    पढ़ें- मौलाना राबे हसन नदवी पांचवीं बार मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष

    पढ़ें- नोटबंदी : विवाह के सात फेरे से पहले पूरा पूरे करने होंगे आरबीआई के सात वचन

    पढ़ें- बैंकों का खजाना खाली देख दिन भर होता रहा हंगामा, टूटते रहे सब्र के बांध

    पढ़ें- नोटबंदी से परेशान गरीब, किसान और मजदूरों के साथ सहानुभूति बरतें-अखिलेश

    पढ़ें- शहीदी दिवस पर घोषित अवकाश 24 नवंबर के बजाय अब चार दिसंबर

    पढ़ें- एबीवीपी रैलीः शिक्षा को चुनावी एजेंडे का हिस्सा बनाओ और बाज़ारीकरण रोको