शादी के लिए अब निकाल सकेंगे ढाई लाख, बैंकों के पास पहुंचा अादेश
आरबीआइ ने सोमवार शाम इस संबंध में बैंकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में जरूरतमंद लोग मंगलवार से अपनी बैंक शाखाओं से इसका लाभ ले सकेंगे।
लखनऊ ( जेएऩएन)। शादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए अब तक आस लगाए बैठे लोगों के लिए अच्छी खबर है। आरबीआइ ने सोमवार शाम इस संबंध में बैंकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में जरूरतमंद लोग मंगलवार से अपनी बैंक शाखाओं से इसका लाभ ले सकेंगे। इसके लिए आवेदकों को आरबीइआइ की ओर से जारी नियम व शर्तों को पूरा करना होगा। आरबीआइ ने बैंकों को ऐसे आवेदकों को इंटरनेट, बैंकिंग, नेफ्ट, आरटीजीएस, चेक, मोबाइल ट्रांसफर, क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करने को प्रोत्साहित करने को कहा है।
निकासी की शर्तें
-शादी की जरूरतों के लिए खाताधारक अधिकतम ढाई लाख (250000) रुपये निकाल सकेंगे।
-उसी खाते से निकासी की जा सकेगी जिसमें केवाइसी प्रक्रिया पूरी होगी।
-30 दिसंबर से तक की शादी की तारीख होने पर ही शादी की रकम निकाली जा सकेगी।
-शादी की रकम लड़का-लड़की व उनके अभिभावकों में से एक पक्ष द्वारा ही निकाली जा सकेगी।
-शादी के लिए निकाली गई रकम को उसी संबंध में खर्च करना होगा।
-आवेदक को आरबीआइ की ओर से निर्धारित किए गए प्रारूप में आवेदन करना होगा।
ये एहतियात भी जरूरी
-साक्ष्य के तौर पर शादी का कार्ड, बयाने के तौर पर दी गई एडवांस रकम जैसे मैरिज हाल की रसीद, कैटरर्स को दी गई एडवांस राशि की रसीद आदि।
-इसके अतिरिक्त शादी के लिए किस-किस को भुगतान करना है उसकी सूची भी मुहैया करानी होगी।
-बैंक द्वारा इन सभी दस्तावेजों को संभाल कर प्रमाण के रूप में रखा जाएगा। जरूरत पडऩे पर इसे जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
-जो पैसा निकाला जा रहा है उसका इस्तेमाल सिर्फ ऐसे लोगों को नकद भुगतान के लिए ही करना होगा जिनका बैंक एकाउंट नहीं है।
-जिन्हें भुगतान किया जाएगा उनसे इस बात का लिखित घोषणा पत्र लेना होगा कि उनका बैंक एकाउंट नहीं है।
यह भी पढ़ें-
पढ़ें- इंदौर-पटना ट्रेन हादसाः अब तक 145 की मौत, उच्च स्तरीय जांच की घोषणा
पढ़ें- नोटबंदी मोदी सरकार का जल्दबाजी में उठाया गया कदम : राहुल
पढ़ें- नोट बंदी से बैंकों के बाहर जारी है आपाधापी, एटीएम के बाहर लाइनें
पढ़ें- मुलायम सिंह यादव ने किया लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
पढ़ें- सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के सभी कार्यक्रम स्थगित
पढ़ें- UP Elections : यूपी में रालोद, जेडीयू व बीएस-4 का गठबंधन
पढ़ें- रेल दुर्घटना के मृतक आश्रितों को पांच-पांच लाख देगी यूपी सरकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।