Move to Jagran APP

नोट बंदी से बैंकों के बाहर जारी है आपाधापी, एटीएम के बाहर लाइनें

छुट्टी के बाद खुले बैंक लेकिन समस्या घटने की बजाय आपाधापी और बढ़ गई। एटीएम के शटर बंद थे और जो खुले थे उनमें पैसे नहीं थे। रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिये लोग परेशान हैं।

By Ashish MishraEdited By: Published: Mon, 21 Nov 2016 08:00 PM (IST)Updated: Mon, 21 Nov 2016 08:42 PM (IST)
नोट बंदी से बैंकों के बाहर जारी है आपाधापी, एटीएम के बाहर लाइनें

लखनऊ (जेएनएन)। नोट बंदी से प्रभावित व्यवस्था सोमवार को 13वें दिन भी पटरी पर नहीं आ सकी। रविवार की छुïट्टी के बाद खुले बैंक लेकिन समस्या घटने की बजाय आपाधापी और बढ़ गई। एटीएम के शटर बंद थे और जो खुले थे उनमें पैसे नहीं थे। रोजमर्रा की चीजें खरीदने वालों व जिनके घरों में शादियां हैं उन्हें भी निराश लौटना पड़ा। ऐसे में कई जगहों पर लोगों ने बवाल काटा। हंगामा, धक्कामुक्की व जाम तक लगाया।

loksabha election banner


गोरखपुर में सुबह से ही पैसा निकालने और जमा करने वाले ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रही। देवरिया के तरकुलवा कस्बे में एसबीआई की शाखा के बाहर भगदड़ मचने से गुलरिहा गांव निवासी 65 वर्षीय रामनाथ कुशवाहा नीचे गिर पड़े। लोग उन्हें कुचलते हुए लाइन में खड़े हो गए। अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिद्धार्थनगर में कैश न होने पर ग्राहकों ने सड़क जाम कर दी। महराजगंज, संतकबीर नगर, कुशीनगर में भी कई बैंकों में दोपहर ढाई बजे तक कैश न होने की शिकायतें मिलीं।
लखनऊ में नकदी के अभाव में अधिसंख्य एटीएम पर सन्नाटा पसरा रहा। बैंकों में दोपहर बाद तक कैश खत्म होने पर लोगों को वापस लौटना पड़ा। श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, लखीमपुर, अमेठी बाराबंकी में बैंक के बाहर कतार लगी रही। एटीएम भी चंद घंटों में ही दम तोड़ गए। सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, फैजाबाद व गोंडा की बैंक शाखाओं और डाकघरों भीड़ फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही है। बलरामपुर में भी शादी का कार्ड लेकर बैंकों में ढाई लाख रुपये निकालने पहुंचे लोगों को मायूसी हाथ लगी।
कानपुर में लंबी कतारें यह बता रही थीं कि लोगों को राहत मिल पाना मुश्किल है। बुंदेलखंड के महोबा, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर तथा उरई के किसान खासे परेशान हो गए। पैसा न होने के कारण मध्य यूपी के उन्नाव, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा, फतेहपुर तथा हरदोई में भी किसान रवी की फसल की बोआई के लिए चिंतित हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो बैंकों से निकासी मुसीबत बन हुई है। फतेहपुर के खागा तहसील के एसबीआई किशुनपुर में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी। तमाम बैंकों के एटीएम में पैसा नहीं निकला। बांदा के ङ्क्षतदवारी क्षेत्र के बेंदा स्थित इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में इलाज को रुपये निकालने के लिए खड़े दंपती की बेटी ने बैंक की चौखट पर दम तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने शव रखकर बांदा-फतेहपुर मार्ग जाम कर दिया।
वाराणसी में कुछ एटीएम पर तो पूरी रात लोग लाइन में लगे रहे। ज्यादातर एटीएम काम नहीं कर रहे हैं। सेवापुरी स्थित सहकारी बैंक और लंका स्थित बैंक आफ बड़ौदा में खाताधारकों ने पैसा न मिलने पर लोगों ने बवाल किया। इलाहाबाद के करेली में इलाहाबाद बैंक शाखा के कर्मी कुछ लोगों को लाइन से इतर प्रवेश देने लगे तो बैंककर्मियों से झगड़ा हुआ। बाद में लोग आपस में ही भिड़ गए। एसबीआई करेली ब्रांच और बैंक आफ बड़ौदा खुल्दाबाद में भी कई बार हंगामा किया। पुलिस ने लाठी पटक लोगों को खदेड़ा। प्रतापगढ़ में कैश कमी रही। रखहा बाजार शाखा में कैश न मिलने पर ग्राहकों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया व सड़क जाम कर दी। एसबीआइ, बीओबी व सेंट्रल बैंक के एटीएम के बाहर शाम तक कतार लगी रही।

कौशांबी में 30 बैकों से भुगतान नहीं हो पाया। बैंक कर्मियों से नोकझोंक भी की। सैनी में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से भुगतान न होने से नाराज लोगों ने बाहर से ताला लगा दिया। पुलिस ने जैसे तैसे गुस्साए लोगों को शांत कराया। आगरा में अधिकांश बैंकों और एटीएम में कैश न होने से लोग परेशान रहे। मथुरा में लाइन में लगे लोगों का धैर्य टूट गया। एसबीआइ मथुरा में मैनेजर से धक्कामुक्की हुई। नौहझील में फौजी ने पुलिस वाले का सिर फोड़ दिया, जबकि वृंदावन में लाइन में लगी महिला बेहोश हो गई। आगरा, मैनपुरी, फीरोजाबाद और एटा में भी लोग पैसे न मिल पाने से निराश दिखे।

बरेली में भी बैंकों और एटीएम में भीड़ रही। अलीगढ़ में अति संवेदनशील क्षेत्र ऊपरकोट स्थित ग्र्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में कैश न मिलने पर महिलाओं ने हंगामा कर जाम लगा दिया। एसबीआइ की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शाखा में बैंक कर्मचारियों को छात्रों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। मुरादाबाद में अधिकांश बैंकों में कैश न होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ा। सम्भल में बैंक बंद रहने पर तुर्तीपुर इल्हा में महिलाओं ने जाम लगाया, जबकि चन्दौसी में दिनभर नोट बदलने वालों की भीड़ लगी रही।

बहजोई किसान परेशान हैं। अमरोहा में बैंक खुलने से पहले ही लंबी-लंबी कतारें लग गईं। दोपहर तक कैश खत्म होते ही आजाद मार्ग और पक्काबाग में सड़क जाम कर लोगों ने किया हंगामा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को दौड़ाया। एक घंटे तक जाम से जूझे लोग। अधिकांश एटीएम के भी नहीं ताले नहीं खुले। रामपुर में बैंक और एटीएम के बाहर कतारें लगी रहीं। सरकार के निर्देश के बाद भी बैंक शादी वालों को रुपये नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर शहजादनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पर हंगामा भी हुआ।

यह भी पढ़ें-

पढ़ें- इंदौर-पटना ट्रेन हादसाः अब तक 145 की मौत, उच्च स्तरीय जांच की घोषणा

पढ़ें- नोटबंदी मोदी सरकार का जल्दबाजी में उठाया गया कदम : राहुल

पढ़ें- मुलायम सिंह यादव ने किया लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

पढ़ें- सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के सभी कार्यक्रम स्थगित

पढ़ें- UP Elections : यूपी में रालोद, जेडीयू व बीएस-4 का गठबंधन

पढ़ें- रेल दुर्घटना के मृतक आश्रितों को पांच-पांच लाख देगी यूपी सरकार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.