Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी : कम से कम किसानों को तो छूट दे सरकार : अखिलेश यादव

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 07:00 PM (IST)

    अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री से भेंट के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम आदमी की चिंता है। उनको किसान के बारे में सोचना होगा। अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

    लखनऊ (जेएनएन)। मुखयमंत्री अखिलेश यादव ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने नोटबंदी से जनता को हो रही परेशानी को लेकर बात की है। इस दौरान अखिलेश ने पीएम मोदी को लोगों की परेशानियों के बारे में बताया और लोगों की सुविधा के लिए कदम उठाए जाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री से भेंट के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम आदमी की चिंता है। उनको किसान के बारे में सोचना होगा। सीएम अखिलेश ने कहा कि यह सही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहीं न कहीं हर आदमी की चिंता है। उनको कम से कम किसान के बारे में थोड़ा अलग होकर सोचना होगा।

    माना जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ भेंट से पहले अखिलेश यादव ने कोई योजना तैयार नहीं की थी। पीएम मोदी ने आज सीएम अखिलेश यादव से संसद भवन के सेंट्रल हाल में भेंट की। इसके बाद वहां से वह अखिलेश को अपने साथ ले गए और एक कक्ष में उनके साथ वार्ता की और उन्हें चाय पिलाई।

    अखिलेश यादव ने बताया कि इस दौरान उन्होंने पीएए मोदी को 500 और 1000 रुपए को नोट बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी के बारे में बताया और लोगों की इन दिक्कतों को दूर करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जाने की बात कही। अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी को आम आदमी की चिंता है। यह काफी बढिय़ा सोच है, लेकिन उनको किसान के बारे में थोड़ा अलग सोचना होगा।

    इससे पहले भी नोट बंदी को लेकर अखिलेश यादव ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों की परेशानियों का हवाला देते हुए थोड़ा और मौका देने की अपील की थी। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी को पत्र लिखकर 30 नवंबर तक पुराने नोट लिए जाने की मांग की थी। उन्होंने वित्त मंत्री को भी पत्र लिखा था। अखिलेश ने चिकित्सीय सेवाओं का हवाला देते हुए मांग की थी कि 500 व 1000 रुपये के नोट 30 नवंबर तक लीगल माने जाएं।

    - मायावती ने पूछा, मोदी बताएं कब होगी करेंसी समस्या का हल

    - मायावती का मोदी पर हमला, कहा- राष्ट्रपति करें पीएम को तलब

    - नोटबंदी से आहत मुलायम सिंह ने नहीं मनाया जन्मदिन : मायावती