नोटबंदी से परेशान गरीब, किसान और मजदूरों के साथ सहानुभूति बरतें-अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चेतावनी दी कि डीएम-एसपी के मातहत नोटबंदी से परेशान किसानों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं के साथ सहानुभूति रखें।
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बैंक-एटीएम की लाइन में लगे लोगों पर पुलिस के लाठियां चलाने से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नाराज हैं। उन्होंने इस बर्बरता के लिए डीएम, एसएसपी को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि डीएम, एसएसपी यह सुनिश्चित करें कि उनके मातहत नोटबंदी से परेशान किसानों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं के साथ सहानुभूति रखी जाए।
नोटबंदी से आहत मुलायम सिंह ने नहीं मनाया जन्मदिन : मायावती
मायावती ने पूछा, मोदी बताएं कब होगी करेंसी समस्या का हल
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार नोटबंदी से परेशान जनता के साथ है। उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।जिला प्रशासन को आगाह किया कि जनता के साथ अशोभनीय व्यवहार पर जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि रबी बोआई का काम चल रहा है, ऐसे में जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को बीज व उर्वरक सहित अन्य कृषि निवेश प्राप्त करने में कठिनाई न हो। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही से किसानों के साथ खाद्य सुरक्षा पर असर पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।