Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा की गाजीपुर रैलीः पीएम मोदी घमंडी और सीएम अखिलेश जिद्दी: मुलायम

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 05:10 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव गाजीपुर से चुनावी शंखनाद करते हुए पीएम मोदी क घमंडी और सीएम अखिलेश को जिद्दी करार दिया।

    गाजीपुर (जेएनएन)। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के निशाने पर पीएम मोदी के साथ ही एकबार फिर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही रहे। मोदी को घमंडी तो अखिलेश को जिद्दी बताया।

    मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी दबंगई के बूते नहीं चलती। ऐसे में नुकसान हो जाता है। वह बुधवार को आरटीआइ मैदान में समाजवादी पार्टी की रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घमंड में हैं। आलोचना करने वाले बेईमान नहीं होते। घमंड हमेशा चूर होता है, यही सिद्धांत है। नोटबंदी के मुद्दे पर भी मोदी को निशाने पर रखा। कहा कि सीमा पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। केंद्र सरकार यदि सभी दलों के नेताओं को बुलाकर अपने प्रयासों को बता देती तो अच्छा रहता। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जिद्दी कहा। तर्क दिया कि बर्खास्त मंत्रियों को मंत्रीमंडल में वापस लेने के लिए मैंने स्वयं कहा पर वह नहीं माना। बर्खास्तगी को पार्टी हित में बताया। वैसे इतना जिद ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि इसी जिले में लोहिया जी ने सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना शृंगार दुबे की अगुआई में की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहिया जी का राजनारायण ने साथ दिया था। उन्होंने कहा कि पार्टी के सामने भी चुनौतियां हैं। कुछ लोग कानाफूसी कर पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं। यह लोग पार्टी के शुभचिंतक नहीं हैं। अपनी इमेज बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

    सपा की गाजीपुर रैलीः प्रधानमंत्री घमंडी और अखिलेश जिद्दी: मुलायम

    पूर्वांचल में मिलेगा लाभ

    सपा सुप्रीमो मुलायम ने कहा कि अंसारी बंधुओं को पार्टी में शामिल करने का विरोध हुआ। शिवपाल यादव ने साथ दिया। हमने ज्वाइन करा दिया। पूर्वांचल में सभी सीटों पर इनके आने से लाभ मिलेगा।

    यह दिन ऐतिहासिक : शिवपाल

    रैली में प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है। लोकबंधु का जन्मदिन है। मुलायम सिंह ने जब आवाज दी है पूर्वांचल खड़ा हुआ है उनके साथ। जब भी प्रदेश में मुलायम सिंह मुख्यमंत्री बने उनकी कलम किसानों और गरीबों के लिए चली।

    अखिलेश नहीं पहुंचे
    इस रैली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जाने का कार्यक्रम पहले भी नहीं था, मगर जिस तरह से परिवार रिश्तों की मर्यादा निभा रहा है, उससे उनके जाने की एक संभावना भी नहीं थी। सपा प्रवक्ता ने बताया कि रैली में मुख्यमंत्री के जाने का कार्यक्रम नहीं है। राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष रैली को संबोधित कर रहे हैं।

    सपा की गाजीपुर रैलीः प्रधानमंत्री घमंडी और अखिलेश जिद्दी: मुलायम

    फूलपुर सीट से चुनाव लड़ नेहरू की विरासत संभालेंगी प्रियंका!

    रेल हादसे के बाद चार अफसर निलंबित, डीआरएम का तबादला

    नोटबंदी से आहत मुलायम सिंह ने नहीं मनाया जन्मदिन : मायावती