Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल हादसे के बाद चार अफसर निलंबित, डीआरएम का तबादला

    रेल हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे झांसी डिवीजन के डीआरएम का ट्रांसफर कर रांची कर दिया गया है जबकि चार अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।

    By Ashish MishraEdited By: Updated: Wed, 23 Nov 2016 09:34 AM (IST)

    कानपुर (जेएनएन)। पुखरायां ट्रेन हादसे की गाज उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर गिरी है। झांसी के डीआरएम का ट्रांसफर कर रांची भेज दिया गया है, जबकि चार अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर-कैरिज एंड वैगन नावेद तालिब, डिवीजनल इंजीनियर-लाइन एमके मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर परमानेंट-वे, पुखरायां ईश्वर दास और सीनियर सेक्शन इंजीनियर-कैरिज एंड वैगन, परमानेंट-वे अंबिका प्रसाद ओझा के नाम शामिल हैं।
    लंबे अरसे बाद यह पहला मौका है जब दुर्घटना की जांच के परिणाम आने से पहले उसके लिए संभावित रूप से जिम्मेदार वरिष्ठ अफसरों पर कार्रवाई की गई है। रेल मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ऐसा दुर्घटना की गंभीरता और जनमानस पर पड़े प्रभाव व गुस्से को शांत करने के मद्देनजर किया गया है।

    इंदौर-पटना एक्सप्रेस की पूरी रैक बदली
    इंदौर से पटना के जाने वाली 19322 इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटना पहुंचने के बाद फिर वहां से इंदौर लौटती है, परंतु इस बार ट्रेन का सफर बीच में ही टूट गया। पुखरायां में ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब डेढ़ से सौ लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद अब इस ट्रेन की पूरी रैक ही बदल दी गई है। मंगलवार को यह ट्रेन वापस इंदौर के लिए रवाना हुई तो उसमें सभी डिब्बे नए थे। पुखरायां में जहां इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है वहां तीन किलोमीटर तक सभी ट्रेनें बेहद धीमी गति में गुजरेंगी। ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 10 किमी. प्रति घंटा रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-14वें दिन भी नकदी संकट, किसानों को राहत पुराने नोट से मिला खाद-बीज

    पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव का निधन, कल आजमगढ़ में होगा अंतिम संस्कार

    पढ़ें-नोट बंदी के फैसले से विपक्षी दल हताश, आमजन मे खुशीः निरंजन ज्योति

    पढ़ें-कड़ी शर्तों के साथ आज से शादी के खर्च की निकासी

    पढ़ें-UP Elections : यूपी में रालोद, जेडीयू व बीएस-4 का गठबंधन