नोट बंदी के फैसले से विपक्षी दल हताश, आमजन मे खुशीः निरंजन ज्योति
भाजपा की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय राज्यमंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कि मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले से विपक्षी दल हताश है, जबकि आमजन मे खुशी है।
देवरिया (जेएऩएन)। रूदपुर में बसस्टेशन के पास भाजपा की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कि मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले से विपक्षी दल हताश है, जबकि आमजन मे खुशी है। कभी कालाधन लाने को लेकर संसद ठप करने वाले अब अपना काला धन बचाने के लिए संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहे है।
सूबे की सपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिर्फ सैफई का विकास हो रहा है। प्रदेश के थानों पर सपाईयो का कब्जा है। जमीन की दलाली करना इनका काम रह गया है। बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि मायावती दलितो की नहीं दौलत की बेटी हैं। इसीलिए 8 नवंबर के बाद वह काफी परेशान हैं। देश की गरीबी और बदहाली का ठीकरा कांग्रेस पर फोडते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सत्कार के प्रधानमंत्री देश के संसाधनो पर पहला हक अल्पसंख्यको का बताते थे, जबकि नरेंद्र मोदी 125 करोड भारतीयों की बात करते हैं।
देखें तस्वीरें : कानपुर-झांसी रेलवे रूट सामान्य, ट्रेन का आवागमन शुरू
पढ़ें- फैजाबाद में पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे से बची
पढ़ें- इंदौर-पटना ट्रेन हादसाः अब तक 145 की मौत, उच्च स्तरीय जांच की घोषणा
ट्रेन हादसे में घायलों की सूची और हेल्पलाइन नंबर की देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें-राजनीति का ककहरा इंदिरा जी से ही सीखा : सोनिया
यह भी पढ़ें-मेरी सास नहीं बल्कि मेरी मां जैसी थी इंदिरा गांधी: सोनिया गांधी
यह भी पढ़ें- सीमा से कम समय में काम करने पर अखिलेश को बधाई : मुलायम
यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव का निधन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।