Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14वें दिन भी नकदी संकट, किसानों को राहत पुराने नोट से मिला खाद-बीज

    नोट बंदी के 14वें दिन भी नकदी का संकट रहा। एटीएम के शटर गिरे रहे, जिनमें पैसे डाले भी गए तो थोड़ी ही देर में खाली हो गए। कहीं बैंककर्मियों को बंधक बनाया गया।

    By Ashish MishraEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2016 09:52 PM (IST)
    14वें दिन भी नकदी संकट, किसानों को राहत पुराने नोट से मिला खाद-बीज

    लखनऊ (जेएनएन)। नोट बंदी के 14वें दिन भी नकदी का संकट रहा। एटीएम के शटर गिरे रहे, जिनमें पैसे डाले भी गए तो थोड़ी ही देर में खाली हो गए। प्रदेश में कुछ स्थानों पर मंगलवार को भी परेशान लोगों ने हंगामा, जाम लगाया। कहीं बैंककर्मियों को बंधक बनाया गया तो कहीं जमकर नोकझोंक हुई। नकदी का संकट अब जानलेवा भी होता जा रहा है। बांदा में छात्र की खुदकशी के बाद बवाल हुआ जबकि गोरखपुर व चंदौसी में लाइन में धक्कामुक्की में एक वृद्ध की जान चली गई। किसानों को पुराने नोट से बीज मिलने पर राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई दिनों से लाइन लगाए लोगों को समय पर धन न मिलने पर कानपुर क्षेत्र के बांदा जिले में मंगलवार को इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक से निराश लौटे बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र सुरेश (18) ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने कालेज की फीस व किसानी के काम के लिए पांच दिनों से रुपये निकालने को बैंक के चक्कर लगाने का आरोप लगाया। गुस्साए लोगों ने बैंक पहुंच कर पथराव कर दिया। फतेहपुर में खागा तहसील के कस्बा हथगाम के बैंक ऑफ बड़ौदा में शाम को नाराज खाताधारकों ने गेट में ताला डाल दिया। अधिकांश जिलों के एटीएम शोपीस बने रहे।


    गोरखपुर में देवरिया के तरकुलवा में एसबीआइ शाखा पर रुपये निकालने गए वृद्ध रामनाथ कुशवाहा (65) की भीड़ के बीच धक्कामुक्की के दौरान गिरने से हुई मौत की गाज दो सिपाहियों पर गिरी है। सुरक्षा में तैनात दोनों सिपाहियों विवेक व लक्ष्मण को लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया।
    इलाहाबाद में शादी ब्याह वाले घरों में ढाई लाख रुपये भी जरूरतमंदों को नहीं मिल सके। मंगलवार को पांच सौ के नोट भी आ गए। प्रतापगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा पूरबगांव और कुंडा के पंचमहुआ में हंगामा हुआ। कौशांबी में गुरुवार से गांवों में मोबाइल वैन दौड़ाने की तैयारी की गई है।
    लखनऊ में नोट बंदी के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं अब तक पटरी पर नहीं आ सकी हैं। ज्यादातर एटीएम शोपीस ही बने रहे। आरबीआइ द्वारा पुराने नोटों से बीज देने की घोषणा के बाद मंगलवार को किसानों को बीज मिलना शुरू हो गया। ग्रामीण इलाकों में तो अब तक बैंकों तक पैसा ही नहीं पहुंचा है। श्रावस्ती के भिनगा में नकदी का अकाल रहा। अंबेडकरनगर में शादी के लिए रुपये निकालने पहुंचे लोग परेशान दिखे। इस बीच किसानों को सरकारी गोदामों व दुकानों से खाद व बीज पुराने नोटों पर मिलने से उनकी परेशानी भी कम होती नजर आ रही है।
    सुलतानपुर जिले की बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की 79 शाखाओं में मंगलवार को कैश नहीं भेजा गया। अमेठी, लखीमपुर, बाराबंकी में कई शाखाओं में कैश की किल्लत रही। बाराबंकी में बैंक ऑफ इंडिया की टिकैतगंज शाखा में रुपये निकालने आए पिता-पुत्र सहित मां की सिपाही ने पिटाई कर दी। विरोध में प्रदर्शन हुआ एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
    गोंडा में शादी-विवाह का कार्ड दिखाने के बावजूद उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है। अधिकांश एटीएम बंद रहे। बलरामपुर के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की मथुरा बाजार, लालपुर सिपहिया व ललिया शाखा पर भुगतान न मिलने से आक्रोशित खाताधारको ने कर्मचारियों को बंधक बना दिया।
    फतेहपुर में बैंक से पैसा लेने के लिए लाइन में लगे किसानों पर लाठीचार्ज की घटना पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सख्त रुख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर फतेहपुर के एसपी रामकिशोर और थानाध्यक्ष किशुनपुर संजय यादव को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ रामकुमार ने बताया कि फतेहपुर में पैसा लेने के लिए कतारबद्ध लोगों पर लाठीचार्ज करने वाले होमगार्ड गुलाब सिंह को भी चिन्हित कर लिया गया है। उसने ही लाठी चलाई थी। उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को किशुनपुर कस्बे की एसबीआइ की शाखा में दोपहर 12:30 बजे भीड़ ने हो-हल्ला मचाया। होमगार्ड गुलाब यादव ने भीड़ पर आपा खो दिया और जमकर लाठियां बरसाईं। बैंक के सामने लाठी से 60 साल के वृद्ध समेत कई लोग चोटिल हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में तूल पकड़ा।
    उरई में महिलाओं की गृहस्थी भी गड़बड़ा गई है। पूर्व सांसद फूलन देवी की बहन रामकली सरकार के निर्णय से तो खुश हैं पर बैंक से नोटों की निकासी न होने से नमक तक को तरस रही हैं।
    आगरा में बैंकों पर मारामारी मची रही। शादी वाले परिवार भी नकद निकासी को लेकर परेशान रहे। ज्यादातर एटीएम खाली रहे। मथुरा में नई करेंसी के अभाव में मंडी समिति में गेहूं, सरसों, धान की खरीद-फरोख्त बंद हो गई है। सुरीर के टेंटीगांव में लोगों ने बैंक का दरवाजा ही उखाड़ दिया। बरेली में कई बैंकों के बाहर नो कैश के बोर्ड लगे दिखे। निजी बैंकों में सेवाएं प्रभावित हैं। ज्यादातर बैंकों ने नोट नहीं बदले जा रहे। इसे लेकर कई स्थानों पर नोकझोंक भी हुई। ऊपरकोट की ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में हंगामा हो गया।
    मुरादाबाद में काशीपुर दोराहा स्थित बड़ौदा बैंक पर नोट न बदलने पर लोगों ने आधे घंटे तक मार्ग जाम कर दिया गया। बीएमसी बैंक पर हंगामा किया। चन्दौसी में उपचार के लिए रुपये न मिलने पर मानकुपर नरौली के बुजुर्ग लियाकत अली की मौत हो गई। अमरोहा में पीएनबी में धन निकासी को पहुंचे लोगों को अगले सप्ताह आने का कहा जा रहा है। रामपुर में कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच झड़प हुई। आइडीबीआइ बैंक में जमकर हंगामा हुआ।

    पढ़ें-14वें दिन भी नकदी संकट, किसानों को राहत पुराने नोट से मिला खाद-बीज

    पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव का निधन, कल आजमगढ़ में होगा अंतिम संस्कार

    पढ़ें-नोट बंदी के फैसले से विपक्षी दल हताश, आमजन मे खुशीः निरंजन ज्योति

    पढ़ें-कड़ी शर्तों के साथ आज से शादी के खर्च की निकासी

    पढ़ें-UP Elections : यूपी में रालोद, जेडीयू व बीएस-4 का गठबंधन