Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज पूरे होंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट भवन के सौ साल

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 09:01 AM (IST)

    इलाहाबाद हाईकोर्ट के डेढ़ सौ साल पूरे होने के बाद इसका ऐतिहासिक भवन आज अपने सौ साल पूरे कर लेगा। इस दिन को यादगार बनाने के लिए हाईकोर्ट में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है।

    इलाहाबाद (जेएनएन)। जहां इस साल इलाहाबाद हाईकोर्ट के डेढ़ सौ साल पूरे होने पर समारोहों की श्रृंखला चल रही है, वहीं इसका ऐतिहासिक भवन आज अपने सौ साल पूरे कर लेगा। इस दिन को यादगार बनाने के लिए हाईकोर्ट में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट के कई न्यायविद भी शामिल होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति रंजन गोगोई होंगे। वह हाईकोर्ट भवन में एलईडी लाइट का उद्घाटन भी करेंगे। एलईडी लाइट से हाईकोर्ट में बिजली की बचत की जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य भवन में 27 नवम्बर,1916 को अदालती कामकाज शुरू हुआ था। इससे पहले हाईकोर्ट आगरा और उसके बाद इलाहाबाद में दूसरे भवन में चलता रहा। भवन के निर्माण में उस समय साढ़े 15 लाख लागत आई थी। भवन की शताब्दी समारोह के संयोजक न्यायमूर्ति तरुण अग्र्रवाल के अनुसार समारोह हाईकोर्ट के मैदान में होगा। सुप्रीमकोर्ट के न्यायमूर्ति आरके अग्र्रवाल एवं न्यायमूर्ति अशोक भूषण विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले करेंगे। शाम 3.45 बजे मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति रंजन गोगोई मार्बल हाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत करेंगे। मुख्य समारोह अपराह्न 4.30 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा। दूसरे दिन 27 नवम्बर को स्टैनली रोड स्थित तीन भवनों का उद्घाटन किया जायेगा।


    हाईकोर्ट भवन के रोचक तथ्य
    -27 नवंबर को तत्कालीन वायसराय लार्ड चेम्सफोर्ड ने इसका उद्घाटन किया था।
    -इससे पहले आगरा, एजी आफिस व राजस्व परिषद में चला हाईकोर्ट।
    -भवन के लिए पत्थर चुनार से और संगमरमर मकराना से मंगाया गया।
    -1911 में तत्कालीन चीफ जस्टिस जॉन स्टेनले ने इस भवन की आधारशिला रखी।
    -1914 में आर्किटेक्ट फ्रैंक लिस्मान के निर्देशन में भवन का निर्माण प्रारंभ हुआ।
    -कोर्ट के दरवाजे व खिड़की टीक की लकड़ी के हैं।

    पढ़ें- सारा हत्याकांड के अारोपी अमनमणि को सीबीआइ ने दिल्ली में किया गिरफ्तार

    पढ़ें- जो हिंदुस्तानियत को बचाए, उसके हाथ मजबूत करें: प्रो. वसीम बरेलवी

    पढ़ें- इटावा में साइकिल रैली आज, चार देशों के 150 साइक्लिस्ट होंगे शामिल

    पढ़ें- मेरे पास है मंत्री से बड़ा पद, साइकिल कोई नहीं कर सकेगा पंचरः शिवपाल

    पढ़ें- लड़कियों को न रखें नारी निकेतनों में : हाईकोर्ट

    पढ़ें- आज पूरे होंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट भवन के सौ साल

    पढ़ें- समाजवादी रथ यात्रा का दूसरा चरण आज से रामपुर में

    पढ़ें- अब 15 दिसंबर तक 500 के नोट से करें बिल का भुगतान

    comedy show banner
    comedy show banner