Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र ने लगाई बीस हजार एनजीओ के विदेशी चंदे पर रोक

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 08:32 AM (IST)

    केंद्र ने बीस हजार एनजीओ के लाइसेंस रद कर दिए हैं। इन पर एफसीआरए के तहत विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप है।

    नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्र सरकार ने 33 हजार गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) में से 20 हजार एनजीओ के लाइसेंस रद कर दिए हैं। खारिज किए गए एनजीओ पर एफसीआरए के तहत विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप है। लाइसेंस रद होने से यह बीस हजार एनजीओ अब विदेश से चंदा नहीं ले पाएंगे। गृह मंत्रालय के विदेश संबंध प्रभाग ने मंगलवार को एक समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक विस्तृत ब्योरा देते हुए गृह मंत्रालय के अफसरों ने बताया कि करीब 20 हजार एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस रद करने के बाद अब देश में केवल 13 हजार एनजीओ ही विदेशी चंदा हासिल करने के हकदार हैं। इन 13 हजार वैध गैर सरकारी संगठनों में से तीन हजार एनजीओ ने गृह मंत्रालय को अपने नवीनीकरण के लिए आवेदन भेजा है। जबकि मंत्रालय के पास एफसीआरए के तहत पहली बार पंजीकरण के लिए 2 हजार नए आवेदन भी आए हैं।

    चंदे को लेकर आप पर चौतरफा हमला, भाजपा ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

    हालांकि 300 अतिरिक्त एनजीओ ऐसे भी हैं जिन्हें स्वीकृति की वरीयता की श्रेणी में रखा गया है। लेकिन यह एनजीओ एफसीआरए के तहत पंजीकृत नहीं हैं। इसके अलावा, करीब 16 एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस गृह मंत्रालय ने स्वत: स्वीकृत कर दिए हैं। 14 एनजीओ को वरीयता अनुमति श्रेणी में रखा गया है। जबकि दो एनजीओ की जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि एफसीआरए के तहत अगर कोई एनजीओ वरीयता अनुमति श्रेणी में आता है तो गृह मंत्रालय की मंजूरी के बगैर विदेश से धन नहीं ले सकता है।

    आम बजट में खेती को भरपूर तरजीह मिलने की संभावना

    लोढ़ा के ठिकानों पर ED का छापा, कई हाईप्रोफाइल लोगों पर गिर सकती है गाज

    राजद्रोह कानून की हो रही है समीक्षा, रिपोर्ट मिलने के बाद बुलाई जाएगी सर्वदलीय बैठक

    ममता ने कबूली राहुल की विपक्षी नेतृत्व की अगुवाई

    सपना ही रह गया एक समान कर, नोटंबदी पर थम गया साल का सफर

    कलमाड़ी- चौटाला को IOA का आजीवन अध्यक्ष बनाया जाना स्वीकार्य नहीं : विजय गोयल