Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big Boss 10: बस 'नाम' के लिए 'आम' हैं ये प्रतिभागी, कर देंगे नाक में दम!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 01:24 PM (IST)

    सलमान ख़ान की करोड़ों फैन फॉलोइंग कम थी क्या, जो अब स्वामी जी ने भी सल्लू मियां की शादी का जिम्मा उठा लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई । बिग बॉस के घर की घंटी बज चुकी है। 14 प्रतिभागी घर के अंदर जा चुके हैं। मुक़ाबला शुरू हो चुका है। दिलचस्प यह है कि पहली बार इस बार सेलेब्रिटीज़ के साथ-साथ कॉमन मैन भी घर के सदस्य बने हैं। सलमान ख़ान के शब्दों में कहें तो इंडिया वाले कंटेस्टेन्ट भी हैं। शो के पहले एपिसोड से ही यह बात स्पष्ट नज़र आ रही है- डोंट अंडरइस्टिमेट द पॉवर ऑफ़ ए कॉमन मैन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस तरह के तेवर इस बार कॉमन मैन प्रतिभागी दिखा रहे हैं, उससे सेलिब्रटीज़ की नाक में दम जरूर होगा। पहले एपिसोड के आधार पर कॉमन मैन प्रतिभागियों के कुछ रोचक अंदाज़ पर एक नज़र...

    जेम्स बांड बने शाह रूख़ ख़ान, बांड गर्ल्स के साथ आए नज़र

    तन की शक्ति, मन की शक्ति: स्वामी ओम महाराज पर रितिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' का गाना इधर चला मैं उधर चला... बिल्कुल फिट है, क्योंकि पहले एपिसोड से ही उन्होंने ज़ाहिर कर दिया है कि वो जिधर पलड़ा भारी देखते हैं, उधर ही लुढ़क लेते हैं। लगता है कि दूसरों को ज्ञान बांटने वाले, स्वामी जी हेल्थ टॉनिक जमकर लेते हैं। तभी तो घर में आयीं सभी महिलाओं को वह तन की शक्ति और मन की शक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं। बड़बोले तो ऐसे कि जैसे शाह रुख़ उनके अपने घर के बच्चे हों। कह डाला कि सलमान आप में जो बात है, शाह रुख़ में कहां? सलमान की करोड़ों फैन फॉलोइंग कम थी क्या, जो अब इन्होंने भी सल्लू मियां की शादी का जिम्मा उठा लिया है। यह तय है कि बिग बॉस को अवश्य स्वामी जी का यह पाठ आनंद देने वाला है और वो लंबे समय तक शो में टिके रहेंगे।

    वीडियो: डेब्यू हॉलीवुड फ़िल्म xXx में दीपिका पादुकोण का बोल्ड एंड हॉट अवतार

    हुड़ हुड़ दबंग: मनवीर गुर्जर कुछ इसी अंदाज़ में शो में आए हैं। जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जायेगा। दबंग मनवीर गुर्जर ने साफ़-साफ खरी बोली बोल दियो से, के प्यार करोगे तो वेल्कम। भिड़ोगे तो भीड़ कम। माने आने के साथ ही दबंगई दिखानी शुरू कर दी है मनवीर ने। दबंगई भी ऐसी कि आने के साथ लोपामुद्रा के कपड़ों पर मज़ाक़ करने से बाज़ नहीं आये। आने वाले एपिसोड्स में बिग बॉस के अखाड़े में के गुल खिलाएंगे ये आने वाले एपिसोड में पता चल जावेगो।

    सरकार 3 की पूरी स्टार कास्ट रिवील, केजरीवाल के किरदार में मनोज बाजपेई

    आई तो ना, अपनी फेवरेट हूं: जब वी मेट की करीना कपूर उर्फ़ गीत का वह डायलॉग तो याद होगा आपको कि मैं तो अपनी फेवरेट हूं और अगर आप भूल गए हों, तो डोंट वरी आने वाले हफ़्तों में बिग बॉस में इस डायलॉग का देसी वर्ज़न आपको हर दिन सुनने को मिलेगी। अपने मोहल्ले की क्वीन लोकेश कुमारी शर्मा शो का हिस्सा बन चुकी हैं। लोकेश आयीं तो कॉमन मैन की तरफ से हैं। प्रियंका चोपड़ा की फै़न हैं, लेकिन दीपिका को देखते ही दीपिका की हो गयीं। उनके नखरे किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। मैं तो ना छोटा पैकेट बड़ा धमाका हूं। मैं तो ना छली पटाखा हूं। ऐसे और भी कई लेडी डॉन टाइप के संवाद आपको आने वाले एपिसोड्स में याद आएंगे, जब जब आप लोकेश को देखेंगे। तो सेलेब्रिटीज कुड़ियों इनसे तो बच के रहना रे बाबा।

    दीपिका संग सलमान ने ऐसे किया बिग बॉस 10 का आग़ाज़

    कश्मीर की कली हूं मैं: अगर आपकी जनरल नॉलेज ख़राब है और जियोग्राफी के चैप्टर आपने अब पलटना बंद कर दिया हो, तो डोंट वॉरी, बिग बॉस ने नीतिभा कौल को प्रतिभागी बनाकर फिर से आपके वे चैप्टर खोल दिए हैं। वह ऐसे कि नीतिभा कश्मीरी हैं और वो यह बात पहले ही एपिसोड में इतनी बार दोहराती आयी हैं कि आप यह भूल जायेंगे कि कश्मीर में सेब मिलते हैं, लेकिन नीतिभा कश्मीरी हैं यह वह आपको भूलने नहीं देंगी। लगता है गूगल में काम करते हुए नीतिभा ने सबसे अधिक सर्च इंजन पर भी कश्मीर ही टाइप किया होगा।

    सपनों में भी नहीं देखा होगा, ऐसा है बिग बॉस का घर

    मैं शायर तो नहीं, मगर बनने में हर्ज़ क्या है: अगर आप वाट्सएप या सोशल साइट्स पर पकाऊ शेरों-शायरी से परेशान हो चुके हैं तो घबराइये मत, बिग बॉस ने आपको और पकाने का पूरा इंतज़ाम कर रखा है। बिग बॉस में इस बार शामिल हुए प्रतिभागी नवीन प्रकाश शायर हैं नहीं, लेकिन पकाऊ शायरी सुनाने में वो माहिर हैं। तो उनकी इज़्ज़तअफ़ज़ाई में एक शायरी हमारी तरफ से भी- वो आये हैं बिग बॉस के घर में, बिग बॉस की कुदरत है। कभी हम उनको, तो कभी उनकी शायरी को सुनकर अपने कान बंद करते हैं।

    सामने आया शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म फ़ैन का चाइनीज़ कनेक्शन

    प्रेमी, फेंकू, आवारा: मनोज पंजाबी को देखकर दर्शक अजय देवगन की फ़िल्म का यह हिट गाना ज़रूर दोहराएंगे, क्योंकि पहले ही एपिसोड में उनका फ़्लर्ट करने वाला अंदाज़ सामने आ चुका है।

    अजय देवगन की हाइट ने टॉल ऐरिका कार को दिलवाई शिवाय

    मम्मी का मैजिक: प्रियंका जग्गा उन टेलीब्रांड्स की एड वाली मम्मी से कम नहीं, जिनकी त्वचा से उनकी उम्र का पता ही नहीं चलता। प्रियंका वाकई इस तरह के एड में फिट बैठती हैं, कि देखिये ये वही मम्मी हैं, जो इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं और दो बच्चों की मम्मी होने के बावजूद मम्मी नहीं लगतीं। अपनी फिट फिगर को लेकर वह पूरे शो में कुछ इसी तरह इतराने वाली है।

    बिग बॉस के प्री-लांच जश्न में बच्चों संग सलमान ख़ान की मस्ती

    मैं एक पहेली हूं: बिग बॉस के घर में इस बार कुछ छुपा-छुपाई का भी खेल होगा। चूंकि कुछ पहेलियों के साथ आकांक्षा शर्मा शो का हिस्सा बनी हैं।

    ख़ुद को बी ग्रेड फ़िल्मों की टॉप एक्ट्रेस मानती हैं कंगना रनौत